उत्तराखंड

uttarakhand

By

Published : Jun 29, 2022, 4:30 PM IST

Updated : Jun 29, 2022, 10:38 PM IST

ETV Bharat / state

जग्गीबंगर जिला पंचायत सीट पर BJP MLA के भाई की हार, कमलेश चंदोला 1415 वोटों से जीते

लालकुआं की जग्गीबंगर जिला पंचायत सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी कमलेश चंदोला ने भाजपा विधायक के भाई को 1415 से वोटों से हराया है. 27 जून को सीट पर उपचुनाव हुए थे. 29 जून को 6 राउंड में मतों की गिनती हुई. लालकुआं सीट से मोहन सिंह बिष्ट के विधायक बनने पर जग्गीबंगर जिला पंचायत सीट खाली हुई थी.

Kamlesh Chandola
कमलेश चंदोला

हल्द्वानी: नैनीताल जनपद के लालकुआं विधानसभा क्षेत्र की जग्गीबंगर जिला पंचायत उपचुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी कमलेश चंदोला से जीत हासिल की है. उन्होंने लालकुआं विधायक मोहन सिंह बिष्ट के भाई इंदर सिंह बिष्ट को 1400 वोटों से हराया है. जग्गीबंगर जिला पंचायत सीट उपचुनाव के लिए मतदान 27 जून को हुआ था. बुधवार को मतों की गिनती की गई है.

लालकुआं विधानसभा क्षेत्र की जग्गीबंगर जिला पंचायत उपचुनाव में 27 जून को मतदान हुआ. 26,323 मतदाता वाली इस सीट पर 11,896 मतदाताओं ने मतदान किया था. बुधवार को हल्द्वानी ब्लॉक में पुलिस सुरक्षा के बीच मतगणना हुई. मतगणना 6 राउंड में की गई. इसमें 6399 वोट कमलेश चंदोला को मिले. जबकि इंदर सिंह बिष्ट को 4,984 वोट ही मिले. वहीं, मोहित गोस्वामी को 302 मत मिले. जबकि 216 वोट निरस्त किए गए.

कमलेश चंदोला ने इंदर सिंह बिष्ट को 1415 वोटों से हराया.

ये भी पढ़ेंः कोटाबाग जिपं सदस्य उपचुनावः बीजेपी प्रत्याशी आरती आर्या जीतीं, अनीता आर्या 574 मतों से हारीं

इसलिए खाली हुई सीटः मोहन सिंह बिष्ट के लालकुआं विधानसभा सीट से विधायक बनने पर जग्गीबंगर जिला पंचायत की सीट खाली हुई थी. मोहन सिंह बिष्ट ने पूर्व सीएम हरीश रावत को विधानसभा चुनाव में भारी मतों से हराया था. विधायक मोहन सिंह बिष्ट ने बड़े भाई इंदर सिंह बिष्ट को समर्थन देते हुए उपचुनाव लड़वाया था.

सितारगंज उपचुनाव: वहीं, सितारगंज विधानसभा में 4 रिक्त प्रधान पदों पर 27 जून को हुए चुनाव के परिणाम घोषित हो गए हैं. ग्राम कुंवरपुर से रेशम सिंह, ग्राम सिसईयां से रईसुद्दीन सुरेन्द्रनगर से राजा और बैकुण्ठपुर से विजय और बसगर से बीडीसी सीट पर बलविंदर कौर विजयी रहीं.

Last Updated : Jun 29, 2022, 10:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details