उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पर्यावरण और वनों को संरक्षित कर रही कल्पतरु वृक्ष मित्र समिति - Jim Corbett National Park

कल्पतरु वृक्ष मित्र समिति पर्यावरण और वनों को संरक्षित करने का काम कर रही है. समिति ने अब कॉर्बेट पार्क और आसपास के पर्यटन स्थलों को प्लास्टिक मुक्त बनाने का लक्ष्य रखा है.

Ramnagar Latest News
Ramnagar Latest News

By

Published : Aug 10, 2021, 1:36 PM IST

रामनगर:कल्पतरु वृक्ष मित्र समिति पर्यावरण और उत्तराखंड के जंगलों को संरक्षित करने का काम कर रही है. यह समिति प्रदेश में पिछले 10 सालों में अब तक 10 हजार से ज्यादा पौधे लगा चुकी है. जिनमें से लगभग 2 से 3 हजार पौधे अब बड़े हो गए हैं. समिति के अध्यक्ष अतुल मेहरोत्रा के मुताबिक उनका मकसद केवल पौधा लगाकर छोड़ना नहीं बल्कि पर्यावरण और वनों को बचाना भी है.

बता दें, उत्तराखंड में हर साल लाखों की तादात में पर्यटक आते हैं, जिससे पर्यटन स्थलों पर भारी तादात में प्लास्टिक वेस्ट जमा हो जाता है. लोग सिंगल यूज प्लास्टिक (single use plastic) की बोलत और चिप्स के रैपर आदि छोड़ जाते हैं. ऐसे में उत्तराखंड पुलिस "ऑपरेशन मर्यादा" के तहत पर्यटकों पर नियमों के उल्लंघन के लिए नकेल कस रही है. उत्तराखंड पुलिस का "ऑपरेशन मर्यादा" भी कल्पतरु वृक्ष मित्र समिति की पहल पर शुरू किया गया था.

पर्यावरण और वनों को संरक्षित कर रही कल्पतरु वृक्ष मित्र समिति.

दरअसल, कल्पतरु वृक्ष मित्र समिति के अध्यक्ष अतुल मेहरोत्रा ने पर्यावरण संरक्षण और प्रदूषण फैलाने वाले पर्यटकों पर नकेल कसने के लिए उत्तराखंड डीजीपी अशोक कुमार को एक पत्र लिखा था. उन्होंने कॉर्बेट में आने वाले पर्यटकों व स्थानीय लोगों पर जो जंगलों में रोड किनारे प्लास्टिक बोतल फेंकते रहे हैं, कार्रवाई करने के लिए आवेदन किया था, जिसका डीजीपी ने संज्ञान लिया.

क्या है ऑपरेशन मर्यादा: दरअसल, दूसरे राज्यों से हरिद्वार पहुंचे कुछ हुड़दंगियों ने धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाते हुए गंगा किनारे हुक्का पीने और शरारत करने जैसी घटनाओं को अंजाम दिया था. ऐसी घटनाओं पर रोक लगाने के मकसद से उत्तराखंड पुलिस ने ऑपरेशन मर्यादा लॉन्च किया था.

पढ़ें- श्रीनगर: तोताघाटी में देखते-देखते पहाड़ी से गिरने लगे बोल्डर, संभलकर करें यात्रा

इस ऑपरेशन के तहत हरिद्वार, ऋषिकेश सहित तमाम गंगा घाटों और राज्य के सभी तीर्थ स्थानों पर मर्यादा का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ जिलेवार विशेष पुलिस टास्क फोर्स का गठन किया है. धार्मिक स्थलों और पर्यटन स्थलों पर तैनात रहने वाली यह पुलिस की विशेष टीमें लगातार निगरानी बनाते हुए हुड़दंग मचाने और मर्यादा का उल्लंघन करने वाले लोगों पर मुकदमा दर्ज कर कड़ी कानूनी कार्रवाई कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details