रामनगर:कल्पतरु वृक्ष मित्र समिति पर्यावरण और उत्तराखंड के जंगलों को संरक्षित करने का काम कर रही है. यह समिति प्रदेश में पिछले 10 सालों में अब तक 10 हजार से ज्यादा पौधे लगा चुकी है. जिनमें से लगभग 2 से 3 हजार पौधे अब बड़े हो गए हैं. समिति के अध्यक्ष अतुल मेहरोत्रा के मुताबिक उनका मकसद केवल पौधा लगाकर छोड़ना नहीं बल्कि पर्यावरण और वनों को बचाना भी है.
बता दें, उत्तराखंड में हर साल लाखों की तादात में पर्यटक आते हैं, जिससे पर्यटन स्थलों पर भारी तादात में प्लास्टिक वेस्ट जमा हो जाता है. लोग सिंगल यूज प्लास्टिक (single use plastic) की बोलत और चिप्स के रैपर आदि छोड़ जाते हैं. ऐसे में उत्तराखंड पुलिस "ऑपरेशन मर्यादा" के तहत पर्यटकों पर नियमों के उल्लंघन के लिए नकेल कस रही है. उत्तराखंड पुलिस का "ऑपरेशन मर्यादा" भी कल्पतरु वृक्ष मित्र समिति की पहल पर शुरू किया गया था.
दरअसल, कल्पतरु वृक्ष मित्र समिति के अध्यक्ष अतुल मेहरोत्रा ने पर्यावरण संरक्षण और प्रदूषण फैलाने वाले पर्यटकों पर नकेल कसने के लिए उत्तराखंड डीजीपी अशोक कुमार को एक पत्र लिखा था. उन्होंने कॉर्बेट में आने वाले पर्यटकों व स्थानीय लोगों पर जो जंगलों में रोड किनारे प्लास्टिक बोतल फेंकते रहे हैं, कार्रवाई करने के लिए आवेदन किया था, जिसका डीजीपी ने संज्ञान लिया.