कालाढूंगी: नए साल 2020 में पर्यटकों की संख्या में इजाफा को देखते हुए कालाढूंगी पुलिस ने संघन चेकिंग अभियान चलाया. पुलिस ने नैनीताल तिराहे और गड़प्पू चौक पर पुलिस टीम के साथ नैनीताल जाने वाली गाड़ियों को चेक किया. पुलिस का मानना है कि नए साल पर आने वाले पर्यटकों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो.
कालाढूंगी से नैनीताल जाने वाले मार्ग पर सघन चेकिंग अभियान पुलिस द्वारा चलाया जा रहा है. नए साल के चलते नैनीताल जाने वाले पर्यटकों की तादाद में काफी इजाफा को देखते हुए पुलिस प्रशासन सख्ती से चेकिंग अभियान चला रही है. पुलिस का मानना है कि हर पर्यटक नैनीताल का दीदार कर अपने नए साल की यादगार शुरुवात करना चाहता है.