कालाढूंगी : एसडीएम विजय नाथ शुक्ल ने व्यापारियों संग बैठक कर कालाढूंगी, बैलपड़ाव और कोटाबाग में बाजार खुलने और बन्द होने के संबंध में जानकारी ली. जिसमें तय किया गया कि कालाढूंगी में सड़क के एक साइड की दुकानें एक दिन और दूसरे साइड की दुकानों को दूसरे दिन खोला जाएगा.
लॉकडाउन के दौरान कालाढूंगी में दुकानें सुबह 7 से शाम 4 बजे तक खुलेंगी. सीओ पंकज गैरोला ने कहा कि हर दुकानदार को सैनेटाइजर रखना होगा व मास्क तथा दस्ताने का भी प्रयोग करना होगा. उन्होंने कहा कि बिना मास्क लगाए ग्राहक को दुकानदार सामान न दें. एसडीएम शुक्ल व सीओ गैरोला ने कहा कि अभी कोरोना का खतरा कम नहीं हुआ है. इसलिए सावधान रहने की जरूरत है. इसलिए सभी लोग समाजिक दूरी बनाए रखें और तथा बिना वजह के घरों से बाहर न आएं. जरूरत का सामान लेने पर ही बाजार आएं.