रामनगर:एसएसपी प्रति प्रदर्शनी के निर्देशन में नशे के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में कालाढूंगी पुलिस ने एक स्मैक तस्कर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने झलुवाझाला देवलचौड़ के पास तस्कर को घेराबंदी कर पकड़ा. वहीं पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर कोर्ट के समक्ष पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है.
अभियुक्त के पास से 2.70 ग्राम स्मैक बरामद किया है. साथ ही 5055 रुपए, एक मोबाइल और एक फाइल पेपर का बंडल बरामद किया है. मामले में थानाध्यक्ष दिनेश नाथ महंत ने बताया कि कालाढूंगी पुलिस टीम में उप निरीक्षक महेंद्र राज सिंह, कॉन्स्टेबल राजकुमार व मनोज जोशी ने कालाढूंगी नैनीताल मार्ग पर लाल मिट्टी मोड़ के पास से चेतन भट्ट को स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है. उन्होंने बताया कि तस्कर झलुवाझाला देवलचौड़ का रहने वाला है.