उत्तराखंड

uttarakhand

कालाढूंगी पुलिस के हत्थे चढ़े दो शातिर चोर, भारी मात्रा में चोरी का सामान बरामद

By

Published : Mar 29, 2022, 8:29 PM IST

नैनीताल जिले के तीन थाना क्षेत्रों में सिरदर्द बने दो शातिर चोर आखिरकार आज पुलिस के हत्थे चढ़ ही गए. आरोपियों के पास से पुलिस को चोरी का मामला भी बरामद हुआ है.

kaladhungi police arrested two thieves
कालाढूंगी चोर गिरफ्तार

कालाढूंगीः रामनगर, कालाढूंगी और हल्द्वानी थाना क्षेत्रों में चोरी की घटना को अंजाम देने वाले दो शातिर चोर कालाढूंगी पुलिस के हत्थे चढ़े हैं. मौके पर आरोपियों के पास से भारी मात्रा में चोरी का सामान बरामद हुआ है. फिलहाल, दोनों को पुलिस ने जेल भेज दिया है.

रामनगर पुलिस क्षेत्राधिकारी भूपाल सिंह भाकुनी ने बताया कि चोरी की शिकायत लगातार मिल रही थी, जिसके बाद कालाढूंगी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से लोहे के गटर समेत अन्य सामान बरामद हुआ है. साथ ही आरोपियों के वाहन को भी सीज कर दिया है.
ये भी पढ़ेंःयुवक ने नाबालिग मंगेतर से किया रेप, फिर अश्लील वीडियो बनाकर तोड़ दिया रिश्ता

बता दें कि उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर निवासी एक व्यक्ति ने कालाढूंगी, रामनगर और हल्द्वानी थाने में चोरी की सूचना दी थी. जिस पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर धारा 379 के तहत जांच शुरू की. इसके तहत दो आरोपी निजी वाहन के साथ पुलिस के हत्थे चढ़ गए. साथ ही चोरी के सामान को भी बरामद कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details