उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पुलिस ने सटोरियों के खिलाफ तेज की मुहिम, धरे गये दो सट्टेबाज - चेकिंग अभियान के दौरान पकड़े गये दो सट्टेबाज

पुलिस नें जिले में फलफूल रहे सट्टे के कारोबार के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान दो सट्टेबाजों को सट्टे की पर्ची के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.

पुलिस ने सट्टोरियों के खिलाफ चलाया चेकिंग अभियान

By

Published : Aug 2, 2019, 10:54 AM IST

कालाढूंगी:पुलिस कोतवाल दिनेश नाथ महंत के नेतृत्व में कालाढूंगी में चल रहे सट्टे के कारोबार के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान कार्रवाई करते हुए दो सटोरियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.

पुलिस ने सटोरियों के खिलाफ चलाया चेकिंग अभियान

बता दें कि सट्टे का कारोबार करने वालों के खिलाफ कालाढूंगी पुलिस ने धर पकड़ तेज कर दी. इस दौरान बुधवार की रात में पुलिस ने अभियुक्त सरवर अली को 3550 रुपये के साथ और इरशाद को 1550 रुपये तथा सट्टा पर्ची के साथ गिरफ्तार किया है. दोनों के खिलाफ थाना कालाढूंगी में जुआं अधिनियम के तहत केस दर्ज कर जेल भेज दिया गया है.

वहीं, कालाढूंगी के कोतवाल दिनेश नाथ महंत का कहना है कि देर रात गश्त के दौरान कालाढूंगी मुख्य बाजार से दो अभियुक्तों को सट्टा लगाते हुए गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में चालान कर जेल भेज दिया गया है और आगे भी सटोरियों के खिलाफ धर पकड़ जारी रहेगी.

कालाढूंगी के विधायक बंशीधर भगत का कहना है कि क्षेत्र में नशे और सट्टे का कारोबार करने वालों को बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और भाजपा सरकार मैं ऐसे असामाजिक तत्वों की कोई जगह नहीं है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details