कालाढूंगी:पुलिस कोतवाल दिनेश नाथ महंत के नेतृत्व में कालाढूंगी में चल रहे सट्टे के कारोबार के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान कार्रवाई करते हुए दो सटोरियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.
बता दें कि सट्टे का कारोबार करने वालों के खिलाफ कालाढूंगी पुलिस ने धर पकड़ तेज कर दी. इस दौरान बुधवार की रात में पुलिस ने अभियुक्त सरवर अली को 3550 रुपये के साथ और इरशाद को 1550 रुपये तथा सट्टा पर्ची के साथ गिरफ्तार किया है. दोनों के खिलाफ थाना कालाढूंगी में जुआं अधिनियम के तहत केस दर्ज कर जेल भेज दिया गया है.