उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

25 लाख की स्मैक के साथ पुलिस ने तस्कर को किया गिरफ्तार, आरोपी गांव में करता है अफीम की खेती - लाखों में है स्मैक की कीमत

पुलिस के द्वारा प्रदेश भर में नशे के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत आज नैनीताल पुलिस ने स्मैक तस्कर को गिरफ्तार किया है. आरोपी अपने गांव में अफीम की खेती करता है. और कई दिनों से पहाड़ी क्षेत्रों में स्मैक की तस्करी कर रहा है.

कालाढूंगी पुलिस ने 25 लाख की स्मैक के साथ किया गिरफ्तार
कालाढूंगी पुलिस ने 25 लाख की स्मैक के साथ किया गिरफ्तार

By

Published : Apr 21, 2023, 7:21 PM IST

हल्द्वानी: नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत नैनीताल पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. कालाढूंगी पुलिस ने एक स्मैक तस्कर को गिरफ्तार किया है जिसके कब्जे से 255 ग्राम अवैध स्मैक बरामद किया गया है. साथ ही तस्करी के लिये प्रयोग में लाई गई एक मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है. एसएसपी नैनीताल पंकज भट्ट ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि मुखबिर की सूचना पर कालाढूंगी पुलिस ने नैनीताल रोड स्थित ब्रह्मा बूबू मंदिर के पास एक बाइक सवार को रोक कर जब उसकी तलाशी ली, तो उसके पास से 255 ग्राम स्मैक बरामद की गई.

कई दिनों से कर रहा है तस्करी: पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसका नाम बृजनंदन पुत्र लालता प्रसाद है और वह थाना अलीगंज जिला बरेली उत्तर प्रदेश का रहने वाला है. जो नैनीताल जनपद में स्मैक तस्करी करने आया था. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह अपने गांव में अफीम की खेती करता है. जहां वह अफीम से खुद स्मैक तैयार करता है और पिछले काफी दिनों से हल्द्वानी के साथ-साथ पहाड़ के अन्य क्षेत्रों में वह स्मैक की तस्करी करता आ रहा है. इस बार वह स्मैक को लेकर अल्मोड़ा जा रहा था जहां किसी को सप्लाई करनी थी. लेकिन इससे पहले पुलिस ने उसको गिरफ्तार कर लिया.

यह भी पढ़ें: लाइटर मांगने पर युवक के साथ की मारपीट, फिर हुए फरार, अब 2 आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे

लाखों में है स्मैक की कीमत:एसएसपी ने बताया कि आरोपी काफी दिनों से पहाड़ों पर स्मैक सप्लाई करने का काम कर रहा था. जिसकी पुलिस को तलाश थी अब जाकर पुलिस को कामयाबी मिली है. पकड़े गए स्मैक की कीमत ₹2500000 से अधिक की बताई जा रही है. आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है. पूरे मामले में एसएसपी नैनीताल में खुलासा करने वाली टीम को ₹5000 नगद पुरस्कार देने की घोषणा की है.

For All Latest Updates

TAGGED:

Haldwani

ABOUT THE AUTHOR

...view details