हल्द्वानी:कालाढूंगी थाना क्षेत्र के अंतर्गत रिश्तों को शर्मसार करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बीते दिन जहां जीजा पर नाबालिग साली से दुष्कर्म करने का आरोप लगा था. पीड़िता के मां की तहरीर पर आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को कोर्ट के समक्ष पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है.
बताया जा रहा है कि कालाढूंगी थाना क्षेत्र की रहने वाली एक महिला ने 23 जुलाई को थाने में तहरीर दी थी. जिसमें नाबालिग बेटी के साथ सगे जीजा पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया गया था. घटना के बारे में बताए जाने पर जान से मारने की धमकी दी गई. तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. जांच और मेडिकल रिपोर्ट के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.