कालाढूंगी: बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर सभासदों ने वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी आशा गेला कोटी व सामुदायिक स्वास्थ्य प्रभारी डॉ. अमित मिश्रा को डीएम और जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी के नाम ज्ञापन सौंपा.
नगर के सातों सभासदों ने ज्ञापन के जरिए कालाढूंगी की बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था को दुरुस्त करने की मांग की. सभासदों ने कहा कि क्षेत्र में मात्र एक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र है, जिसमें चिकित्सकों व उपकरणों का अभाव है.
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अल्ट्रासाउंड मशीन, चिकित्सा उपकरणों का काफी लंबे समय से अभाव बना है. कोटाबाग ब्लॉक के दूरस्थ क्षेत्र से ग्रामीण यहां उपचार कराने पहुंचते हैं, लेकिन उपकरणों की कमी के कारण उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ता है. जिसकी वजह से रोगियों को इलाज के लिए हल्द्वानी के अस्पतालों में जाना पड़ता है.