कालाढूंगी/रुड़की:अयोध्या विवाद को लेकर आए फैसले को जनता ने देशहित का फैसला बताया है. साथ ही लोगों का कहना है कि वह इस फैसले का सम्मान करते हैं. वहीं, फैसला आने के बाद से जानिए क्या कहती है कालाढूंगी और रुड़की की जनता.
कालाढूंगी-
- कालाढूंगी चकलुवा के निवासी विहिप नेता कमलेश देउपा ने बताया कि सर्वोच्च न्यायालय का राम मंदिर को लेकर जो फैसला आया है उसका सम्मान करते है और सम्पूर्ण देश इसका सम्मान करता है.
- कालाढूंगी के निवासी अतीक अहमद ने बताया कि अयोध्या राम मंदिर को लेकर माननीय सर्वोच्च न्यायालय के फैसले का पूरा देश दिल से सम्मान करते है. लोगों ने पूरे देशवासियों से अपील करते हुए कहा कि सर्वोच्च न्यायालय के फैसले का सम्मान करना चाहिए.
- कोतवाल दिनेश नाथ महंत ने बताया कि सोशल मीडिया पर पुलिस लगातार नजर बनाए हुए है. उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति राम मंदिर पर आए फैसले का विरोध करेगा या फिर सोशल मीडिया के माध्यम से कोई छींटाकशी करते पाया गया तो उसे तत्काल प्रभाव से गिरफ्तार किया जाएगा.