उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नैनीतालः कैंची धाम स्थापना दिवस आज, ये रहेगा ट्रैफिक रूट - SP Crime Jagdish Chandra

हर साल की तरह 15 जून यानी आज कैंची धाम का स्थापना दिवस मनाया जाएगा. इस दौरान धाम में मेले का आयोजन किया जाएगा. इस दौरान धाम क्षेत्र में जीरो जोन रहेगा.

Baba Neem Karauli Dham
नैनीताल

By

Published : Jun 14, 2022, 8:16 PM IST

Updated : Jun 17, 2022, 12:45 PM IST

नैनीताल:बाबा नीम करोली महाराज के धाम का स्थापना दिवस आज हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा, जिसको लेकर पुलिस ने अपनी सभी तैयारियां पूरी कर ली है. नैनीताल एसपी क्राइम जगदीश चंद्र ने बताया कि मेले के दौरान कैंची धाम पूरी तरह से जीरो जोन में तब्दील रहेगा, यहां पर यातायात पूर्ण रुप से बंद रहेगा.

कैंची धाम स्थापना दिवस को सफल बनाने के लिए कैची में एसपी क्राइम जगदीश चंद्र और सीओ प्रमोद साह के नेतृत्व में पुलिस अधिकारियों की ब्रीफिंग की गई. ब्रीफिंग के दौरान वाहनों को खैरना से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए कैची धाम से पहले पनिराम ढाबे के पास वाहनों को खड़ा किया जाएगा. हरतपा सड़क में एक छोर में पार्किंग की जाएगी.

कैंची धाम स्थापना दिवस

दो पहिया वाहनों को भवाली से आने वालों के लिए जंगलात बैरियर पर शटल सेवा में रुकेंगे. उससे आगे श्रद्धालु पैदल बाबा के दर्शन करेंगे. कैंची धाम मुख्य गेट तक वाहन नहीं पहुंच पाएंगे. कैंची धाम के गेट क्षेत्र को जीरो जॉन बनाया गया है. वहीं, क्वारब से वाहनों को रामगढ होते हुए खुटानी आएंगे. ऐसे ही खुटानी से रामगढ़ क्वारब होते हुए अन्य जगहों को जाएंगे.
ये भी पढ़ें- उत्तराखंड में दो परियोजनाओं के चलते 10 गांव लेंगे जल समाधि, दफन हो जाएगी लोक संस्कृति

एसपी क्राइम जगदीश चन्द्र ने कहा कि पुलिस को नीब करौली महाराज की सेवा का मौका मिला है. श्रद्धालुओं को सही से दर्शन कराना है. उन्होंने पुलिस अधिकारियों को पार्किंग, यातायात, भीड़ को सुव्यवस्थित रखने को कहा गया है. उन्होंने कहा कि दो साल बाद लोग आ रहे हैं. लाखों की संख्या में लोग दर्शनों को लिए आएंगे.

Last Updated : Jun 17, 2022, 12:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details