उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कैलाश विजयवर्गीय का चार दिवसीय उत्तराखंड दौरा, मिशन 2024 को लेकर करेंगे बैठक - Kailash Vijayvargiya will meeting with workers

बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय 14 अक्टूबर को चार दिवसीय उत्तराखंड दौरे पर पहुंचेंगे. इस दौरान वह मिशन 2024 को लेकर 15 अक्टूबर को हल्द्वानी में कुमाऊं मंडल के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे. वहीं, 16 और 17 अक्टूबर को देहरादून में पार्टी नेताओं और पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे.

Kailash Vijayvargiya will reach Uttarakhand
कैलाश विजयवर्गीय चार दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड पहुंचेंगे

By

Published : Oct 13, 2022, 3:58 PM IST

Updated : Oct 13, 2022, 4:42 PM IST

हल्द्वानी: भाजपा राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय (BJP General Secretary Kailash Vijayvargiya) चार दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड आ रहे हैं. भाजपा के प्रदेश महामंत्री राजेंद्र बिष्ट ने इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि आगामी लोकसभा चुनावों के मद्देनजर कैलाश विजयवर्गीय का यह दौरा बेहद महत्वपूर्ण है, जो कार्यकर्ताओं में उर्जा भरेगा.

14 अक्टूबर को कैलाश विजयवर्गीय चार दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड पहुंचेंगे. इस दौरान वह विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे. राजेंद्र बिष्ट ने बताया कि 14 अक्टूबर को वह काठगोदाम सर्किट हाउस पहुंचेंगे. 15 अक्टूबर को हल्द्वानी के एमबीपीजी कॉलेज में कैलाश विजयवर्गीय कुमाऊं मंडल के बूथ और मंडल पदाधिकारियों की बैठक लेंगे, जिसके बाद प्रबुद्ध लोगों के सम्मेलन में प्रतिभाग करेंगे.

उत्तराखंड दौरे पर आएंगे कैलाश विजयवर्गीय
ये भी पढ़ें: सौरभ बहुगुणा की हत्या की साजिश का मामला, SIT जांच में जुटी

उसके बाद कैलाश विजवर्गीय हरिद्वार के लिए रवाना होंगे. जिसके बाद 16 और 17 अक्टूबर को देहरादून में पार्टी नेताओं और पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. वहीं, 17 अक्टूबर की रात को वह दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे.

राजेंद्र बिष्ट ने कहा उनके बैठक को लेकर सभी तैयारियां पूरी की जा रही है. पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को सम्मेलन के लिए आमंत्रित किया गया है. उनके दौरे में मुख्य रूप से 2024 लोकसभा चुनाव के अलावा निकाय चुनाव को लेकर चर्चा होगी. वहीं, पार्टी को उनके दौरे से मजबूती मिलेगी.

Last Updated : Oct 13, 2022, 4:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details