हल्द्वानी: विश्व प्रसिद्ध कैलाश मानसरोवर यात्रा के लिए 59 यात्रियों का पहला जत्था दिल्ली से रवाना हो चुका है, जो 1:00 बजे काठगोदाम कुमाऊं मंडल विकास निगम के गेस्ट हाउस पहुंचेगा. पहले जत्थे में उत्तराखंड के भी 5 सदस्य शामिल हैं.
गेस्ट हाउस में सभी यात्रियों का कुमाउंनी रीति रिवाज से स्वागत किया जाएगा, जिसके बाद कुमाउंनी भोज खिलाकर अगले पड़ाव अल्मोड़ा के लिए रवाना किया जाएगा. अल्मोड़ा में रात्रि विश्राम के बाद गुरुवार को आगे के लिए रवाना किया जाएगा.
आगे की यात्रा में 13 मई को मिरती होते हुए धारचूला पहुंचेगा, जहां रात्रि विश्राम होगा. धारचूला से आगे की यात्रा के लिए जिला पुलिस की तरफ से एक व्यवस्था की जा रही है. यात्रा ग्रुप के साथ एक हेड ओर टेल के रूप दो सुरक्षा टीमें रहेगी जो यात्रियों को सकुशल गंतव्य तक पहुंचाने का कार्य करेंगी.
पढ़ें-भविष्य बदरी में होगा भव्य मंदिर का निर्माण, अमेरिका से पंकज ने दान किए 1.45 करोड़
यात्रा दल के साथ एक SDRF दल मेडिकल टीम के साथ रहेगा, जो धारचूला से गूंजी तक जाएगा. गूंजी से आगे की यात्रा सफर में जत्थे के साथ ITBP जवान रहेंगे. अधिकतम 60 यात्रियों की यात्रा वाले दल में इस बार 50 पुरुष और 9 महिलाएं शामिल हैं. इस दल में 1 यात्री किसी कारणवश शामिल नहीं हो पाया. यात्रा दल में सबसे ज्यादा 15 यात्री गुजरात के हैं.