उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कैलाश मानसरोवर यात्रा: हर-हर महादेव के जयकारों के साथ पांचवां दल काठगोदाम से रवाना - uttarakhand news

विश्व प्रसिद्ध कैलाश मानसरोवर यात्रियों का पांचवा दल हल्द्वानी के काठगोदाम पहुंचा, जहां सरकारी गेस्ट हाऊस में भव्य स्वागत के बाद वे सभी यात्री आगे की यात्रा के लिए रवाना हो गए.

कैलाश मानसरोवर यात्रियों का पांचवा दल काठगोदाम से रवाना

By

Published : Jun 28, 2019, 5:33 PM IST

Updated : Jun 28, 2019, 6:28 PM IST

हल्द्वानी: हर-हर महादेव के नारों के साथ विश्व प्रसिद्ध कैलाश मानसरोवर यात्रा का पांचवां दल काठगोदाम स्थित कुमाऊं मंडल विकास निगम के गेस्ट हाउस पहुंचा. यहां यात्रियों का पारंपरिक कुमाउंनी रीति-रिवाज के साथ स्वागत किया गया. फिर कुमाउंनी भोज के साथ उन्हें अगले पड़ाव अल्मोड़ा के लिए रवाना किया गया. पांचवें यात्रा दल में कुल 56 यात्री शामिल हैं. जिसमें 12 महिलाएं और 44 पुरुष शामिल हैं. जबकि यात्रा का पहला दल मानसरोवर यात्रा की परिक्रमा कर वापस भारत पहुंच चुका है.


विश्व प्रसिद्ध कैलाश मानसरोवर यात्रा का जारी है. इसी कड़ी में पांचवां दल काठगोदाम पहुंचा. इस यात्रा दल में सबसे उम्रदराज यात्री 70 वर्ष के विक्रम दत्ता हैं, जो मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं. पांचवें दल में उत्तराखंड से कोई भी यात्री शामिल नहीं है. यात्रा में पहुंचे श्रद्धालुओं में काफी जोश देखने को नजर आया. हर-हर महादेव के नारों के साथ सभी श्रद्धालु अपने अगले पड़ाव अल्मोड़ा के लिए रवाना हुए.

कैलाश मानसरोवर यात्रियों का पांचवा दल काठगोदाम से रवाना

पढ़ेंःचौराबाड़ी झील पर CM त्रिवेंद्र ने साफ किया रुख, कहा- रिपोर्ट आने के बाद एक्शन लेगी सरकार

इस पवित्र यात्रा का पहला दल मानसरोवर यात्रा के दर्शन कर वापस तकलाकोट से होते हुए भारत पहुंच चुका है जबकि दूसरा दल चीन में पवित्र मानसरोवर यात्रा की परिक्रमा कर रहा है. तीसरा दल चीन के लिपू क्रॉस कर मानसरोवर पहुंचने वाला है. जबकि चौथा दल अभी भारत के नाभि में रुका हुआ है.

Last Updated : Jun 28, 2019, 6:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details