उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कबड्डी प्रतियोगिता में स्कूली छात्र-छात्राओं ने दिखाया अपना दम, 8 ब्लॉकों की टीमों ने लिया हिस्सा - kaladhungi kabaddi competition

कोटाबाग में आयोजित कबड्डी खेल प्रतियोगिता में जिले के 8 ब्लॉकों ने भाग किया. जिसमें कोटाबाग ब्लॉक, रामनगर, रामगढ़, बेतालघाट, धारी, हल्द्वानी, ओखलकांडा, भीमताल ब्लॉक के स्कूलों की टीम ने प्रतिभाग किया.

कबड्डी प्रतियोगिता में स्कूली छात्र-छात्राओं ने दिखाया अपना दम.

By

Published : Aug 22, 2019, 8:44 AM IST

कालाढूंगी:क्षेत्र में चल रहे कबड्डी प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने अपना दम दिखाया. जिला शिक्षा अधिकारी कमलेश कुमार गुप्ता और खंड शिक्षा अधिकारी कोटाबाग भास्कर पांडेय के निर्देशन में ज्ञान प्रकाश इंटर कॉलेज में जिलास्तरीय कबड्डी खेल का आयोजन किया गया. जिसमें प्रतियोगिता में टीमों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया.

कबड्डी प्रतियोगिता में स्कूली छात्र-छात्राओं ने दिखाया अपना दम.

गौर हो कि कोटाबाग में आयोजित कबड्डी खेल प्रतियोगिता में जिले के 8 ब्लॉकों ने भाग किया. जिसमें कोटाबाग ब्लॉक, रामनगर, रामगढ़, बेतालघाट, धारी, हल्द्वानी, ओखलकांडा, भीमताल ब्लॉक के स्कूलों की टीम ने प्रतिभाग किया. प्रत्येक ब्लॉक से 6 कबड्डी की टीम आयी हुई हैं, जिसमे 3 टीम बालक और 3 टीम बालिकाओं की हैं. कबड्डी प्रतियोगिता में 8 ब्लॉकों मैं से 48 टीम प्रतिभाग कर रही है. जिसमे 700 बालक- बालिकाएं खेल रही है.

पढ़ें-जीरो टॉलरेंसः यहां ईमानदारी के बदले मिलती है सजा, 9 महीने से नहीं दिया जा रहा वेतन

कबड्डी के खेल को तीन भागों में बांटा गया, जिसमें सब जूनियर , जूनियर और सीनियर की टीम बनाई गई है. जिला स्तर पर बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का चयन राज्य स्तर के लिए होना है, जो आगामी 19 से 21 सितंबर माह में टिहरी जिले मे आयोजित होगी. साथ ही प्रतियोगिता को मेडिकल सुविधा से लैस किया गया है. वहीं नैनीताल जिले के खेल समन्वयक संजय वर्मा ने बताया कि जिला शिक्षा अधिकारी कमलेश गुप्ता के निर्देशन में कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. इस आयोजन में चयनित खिलाड़ियों को राज्य स्तर पर खेलने का मौका मिलेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details