उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड के लिए हादसों के लिहाज से आज का दिन अशुभ, जानिए क्या कहते हैं ज्योतिषाचार्य

उत्तराखंड में आज 6 हादसों में 18 लोगों की मौत हुई है. ज्योतिष गणना के मुताबिक आज का दिन कुछ राषियों के लिए मंगलकारी है, जबकि कुछ राशियों के अशुभ है. यानी उनके लिए यात्रा करना लाभकारी नहीं है.

inauspicious day
उत्तराखंड

By

Published : Feb 22, 2022, 3:25 PM IST

हल्द्वानी:उत्तराखंड में मंगलवार का दिन सड़क हादसों के नाम रहा. ज्योतिषाचार्य डॉ. नवीन चंद्र जोशी के मुताबिक आज 22 फरवरी, 2022. आज 6 अंकों का योग बन रहा है. आज का कुछ राशियों के लिए अशुभ है, जबकि कुछ राशियों के मंगलकारी है. ज्योतिषाचार्य के मुताबिक आज का दिन जिन राशियों के लिए अशुभ है, वो खास सावधानी बरतें.

ज्योतिषाचार्य डॉ. नवीन चंद्र जोशी ने बताया कि आज का मंगलवार मेष, वृश्चिक, वृषभ, तुला, मकर और कुंभ राशि के जातकों के लिए अमंगलकारी है. यानी बाधा का कारक हो सकता है. जबकि मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, घनु और मीन राशियों के लिए आज का दिन धन, यश, मान, प्रतिष्ठा आदि के लिए शुभ रहेगा.

उत्तराखंड के लिए आज का दिन अशुभ.

ज्योतिष गणना के मुताबिक मेष, वृश्चिक, वृष, तुला, मकर और कुंभ राशि के जातक आज आवश्यक हो, तभी यात्रा करें. यात्रा से पूर्व बार दोष निवारण के लिए दही और मीठा खा लें. हो सके तो रात्रि में यात्रा करें, क्योंकि रात्रि में दोष नहीं लगता है. इसलिए दोष दूर करने के लिए रात्रि में यात्रा करें लेकिन यात्रा से पहले दोष निवारण जरूर कर लें.

पढ़ें- हादसों का राज्य बन गया है उत्तराखंड, पिछले 2 साल में मारे गए 150 से ज्यादा लोग

ज्योतिषाचार्य डॉ. नवीन चंद्र जोशी के मुताबिक आज मंगलवार के दिन 2-2 अंकों का योग विश्वस्तर पर युद्ध को टालने की स्थिति बना सकता है. मंगल शांति का दूत बन सकता है, जबकि पश्चिमी देशों में आपस में तनाव भी बढ़ सकता है. कुल मिलाकर मंगल और कहीं अमंगल की स्थिति भी ला सकता है, लेकिन विश्व शांति में यह सहायक हो सकता है.

उत्तराखंड में छह हादसों में 18 की मौत:ऋषिकेश के हादसे को मिलकर उत्तराखंड में आज कुल 6 सड़क हादसे हो चुके हैं. पहला हादसा देर रात चंपावत में हुआ. यहां 11 बारातियों की मौत हो चुकी है. दूसरा हादसा पौड़ी जिले के दुगड्डा में हुआ. यहां तीन शिक्षकों की मौत हुई. तीसरा हादसा नैनीताल के भीमताल में हुआ. यहां दिल्ली के 5 पर्यटक घायल हुए हैं. चौथा हादसा मसूरी में हुआ. यहां कार खाई में गिरने से दिल्ली के दो पर्यटक घायल हो गए. पांचवां हादसा बाजपुर में हुआ था. यहां पिता-पुत्र की दुर्घटना में मौत हो गई थी. छठवां हादसा मुनि की रेती में हुआ है. इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है.

नोट: आज के दिन के लिए ज्योतिषाचार्य डॉ. नवीन चंद्र जोशी की ये गणना है. ईटीवी भारत इसकी पुष्टि नहीं करता है. ज्यादा जानकारी के लिए विषय से संबंधित ज्योतिष से संपर्क कर सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details