नैनीताल: उत्तराखंड हाईकोर्ट (Uttarakhand High Court) के वरिष्ठ न्यायाधीश न्यायमूर्ति संजय कुमार मिश्रा ने कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश का पदभार ग्रहण कर लिया है. हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश राघवेंद्र सिंह चौहान के सेवानिवृत्त होने के बाद न्यायमूर्ति मिश्रा को मुख्य न्यायाधीश पद के दायित्व का निर्वहन करने के आदेश राष्ट्रपति भवन से जारी हुए हैं.
संजय कुमार मिश्रा उत्तराखंड हाईकोर्ट के सातवें कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश हैं. मुख्य न्यायाधीश के रूप में संजय मिश्रा की अध्यक्षता वाली खंडपीठ ने हल्द्वानी के गौलापार में बन रहे सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट के खिलाफ दायर जनहित याचिका की अहम सुनवाई की.