उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कल रिटायर होंगे जस्टिस आरसी खुल्बे, फुल कोर्ट रेफरेंस में दी जाएगी विदाई - कल रिटायर होंगे जस्टिस आरसी खुल्बे

नैनीताल हाईकोर्ट (Nainital High Court) के न्यायमूर्ति आरसी खुल्बे सेवानिवृत्त (Justice RC Khulbe Retirement) होने जा रहे हैं. आरसी खुल्बे 3 दिसंबर 2018 को हाईकोर्ट के न्यायाधीश के रूप में पदोन्नत हुए. कल वे रिटायर होने वाले हैं.

Etv Bharat
कल रिटायर होंगे न्यायमूर्ति आरसी खुल्बे

By

Published : Jan 1, 2023, 8:17 PM IST

नैनीताल: उत्तराखंड हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति आरसी खुल्बे कल दो जनवरी को सेवानिवृत्त (Justice RC Khulbe Retirement) हो रहे हैं. इस मौके पर फुल कोर्ट रेफरेंस में उन्हें विदाई दी जाएगी. बता दें हाईकोर्ट के न्यायाधीश न्यायमूर्ति आरसी खुल्बे की सेवानिवृत्ति के बाद यहां मुख्य न्यायाधीश विपिन सांघी के साथ न्यायमूर्ति संजय कुमार मिश्रा, न्यायमूर्ति मनोज कुमार तिवारी, न्यायमूर्ति शरद कुमार शर्मा, न्यायमूर्ति रवींद्र मैठाणी एवं न्यायमूर्ति आलोक कुमार वर्मा रहेंगे.

पढ़ें-ऋषभ पंत की एक झलक पाने अस्पताल पहुंचे युवा, अब VIP भी नहीं कर पाएंगे मुलाकात

न्यायमूर्ति आरसी खुल्बे (Justice RC Khulbe) 1987 में उत्तर प्रदेश न्यायिक सेवा में शामिल हुए. बरेली, बदायूं, बिजनौर, नैनीताल और खटीमा में सिविल जज (जूनियर डिवीजन) के रूप में कार्य किया. जस्टिस खुल्बे 1999 में अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, शाहजहांपुर बने. उसके बाद 2001 से 2003 तक ऊधम सिंह नगर में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के रूप में कार्य किया.

हरिद्वार, हल्द्वानी और रुड़की में अतिरिक्त जिला न्यायाधीश, औद्योगिक अधिकरण हल्द्वानी के पीठासीन अधिकारी और जुलाई 2010 में जिला न्यायाधीश उत्तरकाशी के रूप में भी काम किया है. उन्होंने 2013 में सचिव लोकायुक्त के रूप में कार्य किया और तीन दिसंबर 2018 को वे हाईकोर्ट के न्यायाधीश के रूप में पदोन्नत हुए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details