नैनीतालःजस्टिस रवि मलिमथ ने आज उत्तराखंड हाईकोर्ट के ग्यारहवें न्यायाधीश की शपथ ली. वे कल ही नैनीताल पहुंच गए थे. नैनीताल पहुंचते ही जस्टिस मलिमथ काम के प्रति सजग नजर आए और उनकी कोर्ट में होने वाले महत्वपूर्ण मुकदमों की सुनवाई के लिए करीब 36 फाइलों का देर रात तक अध्ययन किया.
सुबह प्रोटोकॉल के अनुसार जस्टिस मलिमथ कोर्ट पहुंचे और पद व गोपनीयता की शपथ ली. जस्टिस मलिमथ को हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश रमेश रंगनाथन ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. शपथ ग्रहण से पहले हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार हीरा सिंह बोनाल ने जस्टिस मलिमथ के नियुक्ति पत्र के आदेश को पढ़ा. नैनीताल हाईकोर्ट से पहले कर्नाटक हाईकोर्ट के वरिष्ठ न्यायाधीश थे.
जस्टिस मलिमथ के पिता भी कर्नाटक हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश रह चुके हैं. शपथ ग्रहण समारोह में नैनीताल हाईकोर्ट के वरिष्ठ न्यायाधीश सुधांशु धूलिया, आलोक सिंह, लोकपाल सिंह, मनोज कुमार तिवारी, आलोक कुमार वर्मा, रमेश चंद्र खुल्बे, रविंद्र मैथानी, नारायण सिंह धनिक सहित हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल और सैकड़ों अधिवक्ता मौजूद रहे.