हल्द्वानीः उत्तराखंड की संस्कृति और कुमाऊंनी लोक कला को देश-विदेश तक पहचान दिलाने वाले जुगल किशोर पेटशाली ने कोरोना जागरूकता कविता लिखी है. यह कविता उन्होंने प्रधामनंत्री नरेंद्र मोदी समेत कोरोना वॉरियर्स को समर्पित की है. कोरोना से बचने को लेकर संदेश भी दिया है.
बता दें कि, जुगल किशोर पेटशाली ने उत्तराखंड की संस्कृति, लोक कला, वाद्य यंत्र, लोक संगीत, लोक नृत्य समेत लोक त्योहारों को अलग पहचान दिलाने के लिए अपनी पूरी उम्र समर्पित की है. साल 1947 में जन्मे जुगल किशोर पेटशाली को उत्तराखंड का गौरव बढ़ाने और सांस्कृतिक धरोहर को संरक्षित रखने के लिए अब तक अनेकों बार सम्मानित किया जा चुका है.