हल्द्वानी:6 मार्च को हल्द्वानी जेल में काशीपुर निवासी कैदी के मौत के मामले में सीजीएम कोर्ट नैनीताल ने न्यायिक जांच के आदेश दिए हैं. ऐसे में अब न्यायिक जांच से भी मृतक कैदी के परिजनों को न्याय मिलने की उम्मीद जताई जा रही है. सीजीएम कोर्ट के निर्देश के बाद इस प्रकरण में हत्या के मामले में चार कैदियों के खिलाफ धारा-302 के तहत मुकदमा दर्ज किया है. जिसमें पुलिस भी अब अपने स्तर से जांच कर आगे की कार्रवाई कर रही हैं. जांच अब अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट हल्द्वानी द्वारा की जाएगी.
कैदी मौत मामला: सीजीएम कोर्ट ने दिया न्यायिक जांच का आदेश
हरिद्वार जेल में पॉक्सो एक्ट में बंद कैदी की हत्या मामले में चार कैदियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.
पढ़ें:पति को दिया प्रण पूरा, पुलवामा हमले में शहीद मेजर विभूति की पत्नी नितिका बनीं लेफ्टिनेंट
गौरतलब है कि, 6 मार्च को उधम सिंह नगर काशीपुर निवासी पॉक्सो एक्ट में बंद कैदी की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी. पूरे मामले में परिजनों ने जेल के 4 कैदियों के ऊपर मारपीट कर हत्या करने का आरोप लगाया था. जिसके बाद अधिवक्ता संजीव कुमार आकाश ने पूरे मामले को लेकर सीजेएम कोर्ट में आवेदन दिया था. जिसके बाद कोर्ट के निर्देश के बाद 4 कैदियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. वहीं अब कोर्ट ने जांच के भी आदेश दिए हैं.