नैनीताल: नैनीताल हाई कोर्ट ने प्रदेश भर के कई जिला जजों के ट्रांसफर के आदेश जारी किया हैं. नैनीताल के जिला जज नरेंद्र दत्त को उधम सिंह नगर के जिला जज की जिम्मेदारी सौंपी गई है. वहीं, उधम सिंह नगर के जिला जज हीरा सिंह को नैनीताल हाई कोर्ट का रजिस्ट्रार जनरल बनाया गया है.
हाई कोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल प्रदीप पंत को अल्मोड़ा जिला जज का जिम्मा सौंपा गया है. अल्मोड़ा जिला जज डॉ. ज्ञानेंद्र कुमार शर्मा को उत्तराखंड न्यायिक एवं विधिक अकादमी उजाला भवाली के निर्देशक के पद पर नियुक्त किया गया है.
वहीं, राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के सदस्य सचिव एवं प्रभारी निर्देशक उजाला प्रशांत जोशी को देहरादून के जिला एवं सत्र न्यायाधीश के पद की जिम्मेदारी दी गई है. हाई कोर्ट के रजिस्ट्रार अनुज कुमार संगल की ओर से जजों के ट्रांसफर का नोटिफिकेशन जारी किया गया है.