उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रामनगर में मिलावट खोरों के खिलाफ छापेमारी, जब्त किए तीन सिलेंडर - मिठाई की दुकान

उप जिलाधिकारी विजय नाथ शुक्ल के नेतृत्व में संयुक्त टीम ने मिलावट खोरों के खिलाफ छापेमारी की. इस दौरान दुकानों में इस्तेमाल हो रहे तीन सिलेंडर जब्त किया और मिठाई का सैंपल भी लिया गया.

etv bharat
संयुक्त टीम ने छापेमारी की

By

Published : Mar 1, 2020, 9:56 PM IST

रामनगर:होली के त्योहार के मद्देनजर मिलावट खोरों के खिलाफ नगर में संयुक्त टीम ने छापेमारी की. इस दौरान दुकानों में इस्तेमाल हो रहे तीन सिलेंडर जब्त किए. छापेमारी के सूचना से दुकानदारों में हड़कंप मच गया. वहीं, कई दुकानदार दुकानों को बंद कर फरार हो गए.

बता दें कि होली त्योहार नजदीक है. रामनगर में मिलावट खोरों के खिलाफ प्रशासन, नगर पालिका और खाद्य विभाग की संयुक्त टीम ने छापेमारी अभियान चलाया. इस दौरान रानीखेत रोड और बाजार में छापेमारी की सूचना से दुकानदारों में हड़कंप मच गया.

संयुक्त टीम ने मिलावट खोरों के खिलाफ की छापेमारी.

ये भी पढ़ें:कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडेय के गृहक्षेत्र में चरम पर अव्यवस्थाएं, लोगों ने लगाए गंभीर आरोप

गौरतलब है कि उप जिलाधिकारी विजय नाथ शुक्ल के नेतृत्व में रविवार को मिठाई की दुकानों में छापेमारी की गई. इस दौरान संयुक्त टीम ने कई दुकानों में मिठाई की गुणवत्ता को चेक किया. मिठाई की दुकानों से जांच के लिए सैंपल भी लिए गए. साथ ही मिठाइयों की दुकानों के गोदामों को भी चेक किए गए.

उन्होंने कहा कि अगर कोई अनियमितता पाई गई तो दुकान स्वामी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. वहीं, रेस्टोरेंट और मिठाई की दुकान से 3 घरेलू सिलेंडर भी इस्तेमाल करते हुए मिले. जिन्हें जब्त कर लिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details