उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

इस बार होली में भी खुला रहेगा जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क, नाइट स्टे वाले पर्यटकों के लिए राहत - रामनगर हिंदी समाचार

जिला प्रशासन ने होली के दिन भी जिम कॉर्बेट पार्क को खोलने का निर्णय लिया है. ऐसे में यहां आने वाले दूर-दराज के पर्यटक होली के दिन भी पार्क का दीदार कर सकेंगे.

ramnagar
होली के दिन भी खुलेगा जिम कार्बेट नेशनल पार्क

By

Published : Mar 5, 2020, 1:29 PM IST

रामनगर:ये खबर उत्तराखंड होली मनाने आने वाले पर्यटकों के लिए है. जिला प्रशासन ने होली के दिन जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क खोलने का निर्णय लिया है. बताया जा रहा है कि यहां आने वाले पर्यटकों के लिए ये पार्क सुबह से ही खोल दिया जाएगा. ऐसे में पर्यटक होली के दिन भी इस पार्क का खूब आनंद ले सकेंगे.

होली के दिन भी खुला रहेगा पार्क.
दरअसल, अभी तक होली के अवसर पर जिम कॉर्बेट पार्क बंद कर दिया जाता था. ऐसे में यहां पहुंचने वाले दूर-दराज के पर्यटकों खासा मायूसी होती थी. वहीं, इस बार जिला प्रशासन ने फैसला लिया है कि होली के अवसर पर भी जिम कॉर्बेट पार्क को पर्यटकों के लिए खोला जाएगा, जिससे यहां आने वाले पर्यटक होली के दिन भी सफारी का दीदार कर सकेंगे.

ये भी पढ़ें: उत्तराखंडः मेजर विभूति की पत्नी बनेंगी सेना में अफसर, OTA से आया बुलावा

वहीं, जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क के निदेशक राहुल कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि इस बार होली के दिन भी कॉर्बेट नेशनल पार्क खुला रहेगा. उन्होंने बताया कि पर्यटक सुबह की डे-विजिट कर पाएंगे. वहीं, शाम की सफारी होली को देखते हुए बंद रहेगी. निदेशक ने बताया कि नाइट स्टे के लिए जो पर्यटक यहां आते हैं, उनकी व्यवस्था यथावत रहेगी. उसे कैंसिल नहीं किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details