उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बाघों की आबादी में जिम कॉर्बेट बना नंबर वन, 231 बाघ पार्क में मौजूद - रामनगर न्यूज

सीटीआर ने बाघों की गणना के नतीजे घोषित कर दिए हैं. जिनमें बाघों की आबादी मामले में कॉर्बेट टाइगर रिजर्व देश में पहले नंबर पर आया है.

tiger
कॉर्बेट नंबर वन

By

Published : Jul 30, 2020, 4:07 PM IST

Updated : Jul 30, 2020, 4:37 PM IST

रामनगर:बाघ संरक्षण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा कॉर्बेट टाइगर रिजर्व बाघों की संख्या और घनत्व के लिहाज से देशभर के सभी 50 टाइगर रिजर्व में पहले स्थान पर बना हुआ है. इसके साथ ही कॉर्बेट में बाघों के आहार में भी अच्छी-खासी बढ़ोतरी दर्ज की गई है. ऐसे में सीटीआर ने बाघों की गणना के नतीजे घोषित कर दिए हैं. जिनमें कॉर्बेट टाइगर रिजर्व देश में पहले नंबर पर आया है.

बाघों की आबादी में जिम कॉर्बेट बना नंबर वन.

कॉर्बेट में 231 बाघों की संख्या आंकी गई है. साथ ही टाइगर रिजर्व में लगे वेस्टर्न सर्कस में 120 से ज्यादा बाघों की मौजूदगी से अंतरराष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण भी हैरान है. बाघों की बढ़ती संख्या से सीटीआर प्रशासन में खुश नजर आ रहा है.

पढ़ें:कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में बाघों की संख्या में हुई बढ़ोतरी, एनटीसीए ने बढ़ाया बजट

सीटीआर के निदेशक राहुल कुमार ने बताया कि टाइगर रिजर्व द्वारा बाघों की गणना के आंकड़े जारी कर दिये गए हैं. जिसमें कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में 231 बाघों की संख्या आंकी गई है. इसके अलावा 35 ऐसे टाइगर हैं, जो कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में आते-जाते हैं. वहीं, 2014 में बाघों की संख्या 208 थी. जबकि, 2010 में यह संख्या 174 के आसपास थी.

Last Updated : Jul 30, 2020, 4:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details