उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जिम कॉर्बेट पार्क आने वाले पर्यटकों के लिए खुशखबरी, फिर शुरू हो सकती है हाथी सफारी

अगर आप जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. यहां पांच साल बाद हाथी की सफारी शुरू हो सकती है. हाथी की सफारी से कॉर्बेट पार्क घूमने का मजा दोगुना हो जाएगा.

Jim Corbett National Park
कॉर्बेट नेशनल पार्क

By

Published : Apr 24, 2023, 11:35 AM IST

रामनगर: विश्व प्रसिद्ध जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में अगर सब सही रहा तो पर्यटक हाथी की सफारी का लुप्त उठा पाएंगे. 2018 से कॉर्बेट पार्क में हाथी सफारी बंद थी. कॉर्बेट पार्क का प्रवेश द्वार रामनगर है. इस पार्क में घूमने आने वाले पर्यटक रामनगर से ही कॉर्बेक पार्क में प्रवेश करते हैं.

2018 में बंद हुई थी हाथी सफारी: आने वाले दिनों में कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में 2018 से बंद पड़ी हाथी सफारी एक बार फिर शुरू की जा सकती है. इस संबंध में टाइगर कंजरवेशन फाउंडेशन फॉर सीटीआर की शासी निकाय की 9वीं बैठक में चर्चा हुई है. बता दें कि इससे पर्यटक जिप्सी सफारी के साथ ही हाथी सफारी का भी लुप्त उठा सकेंगे. गौरतलब है कि साल 2018 में उत्तराखंड हाईकोर्ट ने पशु क्रूरता निवारण अधिनियम 1960 और वन्यजीव संरक्षण अधिनियम 1972 का हवाला देते हुए हाथियों के व्यावसायिक इस्तेमाल पर कॉर्बेट पार्क में रोक लगाई थी. वहीं अब यह रोक हट सकती है. जिसके बाद पर्यटक पार्क में हाथी सफ़ारी का भी लुप्त उठा पाएंगे.

कॉर्बेट में शुरू हो सकती है हाथी सफारी: बता दें कि हाथी सफारी के लिए उत्तराखंड में जिम कॉर्बेट और राजाजी टाइगर रिजर्व की यात्रा करने वाले पर्यटकों को 2018 में झटका लगा था. जब हाईकोर्ट ने वन्यजीव संरक्षण अधिनियम, 1972 और पशु क्रूरता निवारण अधिनियम, 1960 के उल्लंघन का हवाला देते हुए, आनंद की सवारी और वाणिज्यिक सफारी के लिए हाथियों के व्यावसायिक उपयोग पर प्रतिबंध कर दिया था. वहीं अब फिर पर्यटक हाथी सफारी का लुप्त उठा सकते हैं.
ये भी पढ़ें:जंगल में बढ़ रही दो ताकतवर जानवरों की जंग, आपसी संघर्ष में गंवा रहे अपनी जान

महावतों को मिलेगा रोजगार: वहीं वन्यजीव प्रेमी संजय छिम्वाल कहते है कि कॉर्बेट प्रशासन हाथी सफारी शुरू करने जा रहा है जो अपने आप में सराहनीय पहल है. इससे पर्यटक हाथी सफारी का तो लुप्त उठा पाएंगे, उसके साथ ही जो हाथी पालने वाले लोग एवं महावत हैं, उन लोगों को रोजगार भी मिलेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details