रामनगरःविश्व प्रसिद्ध जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में वित्तीय वर्ष 2022-23 में 3 लाख 65 हजार 636 पर्यटक वन्य जीवों का दीदार करने पहुंचे हैं. जिससे कॉर्बेट पार्क की जमकर कमाई हुई है. अभी तक कॉर्बेट पार्क 13 करोड़ 13 लाख 80 हजार रुपए से ज्यादा का राजस्व कमा चुका है. ये पिछले वित्तीय वर्ष 2021-22 से ज्यादा है.
विश्व प्रसिद्ध जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में देश-विदेश से हर साल लाखों की तादाद में पर्यटक वन्यजीवों और पार्क की जैव विविधता का दीदार करने पहुंचते हैं. बीते कुछ सालों में देशी और विदेशी पर्यटकों की संख्या में इजाफा हुआ है. पर्यटकों की आमद बढ़ने से कॉर्बेट पार्क प्रशासन साल 2022 से लेकर मार्च 2023 तक 13 करोड़ से ज्यादा का राजस्व बटोर चुका है. उधर, पर्यटकों की आवाजाही से पर्यटन कारोबारियों के चेहरे भी खिले हुए हैं.
3,59,494 देशी और 6,142 विदेशी पर्यटक पहुंचे कॉर्बेटःवित्तीय वर्ष 2022-23 में कॉर्बेट पार्क में 3 लाख 59 हजार 494 भारतीय पर्यटकों ने जंगल सफारी और नाइट स्टे का लुत्फ उठाया. अगर विदेशी पर्यटकों की बात करें तो 6 हजार 142 विदेशी पर्यटकों ने कॉर्बेट पार्क में भ्रमण के साथ ही रात्रि विश्राम किया. जिनसे कॉर्बेट पार्क को 13 करोड़ 13 लाख 80 हजार रुपए की आय प्राप्त हुई.
ये भी पढ़ेंःकॉर्बेट टाइगर रिजर्व से शुरू हुआ था 'टाइगर प्रोजेक्ट', लगातार बढ़ रहा बाघों का कुनबा