उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नए साल के स्वागत के लिए बाहें फैलाकर तैयार है 'कार्बेट पार्क', आप भी उठाएं लुत्फ - Ramnagar news

थर्टी फर्स्ट व नए साल का आगाज होते ही हर साल कॉर्बेट पार्क में सैलानियों का हुजूम उमड़ जाता है. ऐसे में अगर आप इस साल जिम कॉर्बेट पार्क में सफारी का लुफ्त उठाना चाहते हैं, तो कॉर्बेट पार्क भी बांहें फैलाकर स्वागत करने को तैयार है. कॉर्बेट प्रशासन ने कोविड-19 के बीच पर्यटकों के लिए इस बार खास तैयारी की है.

etv bharat
जिम कॉर्बेट राष्ट्रीय उद्यान

By

Published : Dec 30, 2020, 3:04 PM IST

Updated : Dec 30, 2020, 7:38 PM IST

रामनगर:विश्व प्रसिद्व जिम कॉर्बेट राष्ट्रीय उद्यान प्रदेश के नैनीताल जिले के रामनगर में स्थित है. जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क भारत का सबसे पुराना राष्ट्रीय उद्यान है. इस उद्यान को घूमने के लिए पर्यटक कॉर्बेट के विभिन्न जोनों में सफारी का आनंद उठाते हैं. कॉर्बेट के मनोहारी दृश्य और खूबसूरत नजारे देखने देश-विदेश से पर्यटक आते हैं.

नए साल के स्वागत के लिए बाहें फैलाकर तैयार है 'कार्बेट पार्क'

जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में घने जंगलों में जानवरों की हरकतों और रंग बिरंगी पक्षियों के कौतुहल को कैमरे में कैद करना हर कोई चाहता है. जंगल में घूमते बाघों को देखने की चाहत सबको होती है, क्योंकि बाघ को खुले में देखने का अनुभव बहुत अद्भुत और रोमांच भरा होता हैं. ऐसे में वन्य जीवों से लगाव रखने वाले लोग उनको करीब से देखने और जानने के लिए बहुत उत्सुक रहते हैं.

यहां बुक करें रिजॉर्ट

देश में जहां सबसे ज्यादा बाघ पाए जाते हैं उनमें रामनगर का कॉर्बेट नेशनल पार्क भी एक है. इसलिए ये पार्क देश विदेश के पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र भी रहता है. ऐसे में हर साल थर्टी फर्स्ट व नए साल का आगाज होते ही पार्क में सैलानियों का हुजूम उमड़ जाता है. हालांकि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के बीच इस बार नए साल का आगाज हो रहा है. इसके लिए कॉर्बेट प्रशासन और स्थानीय प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है.

नए साल पर पार्क का भ्रमण करने के लिए पर्यटकों को लिए www.corbettonline.gov. in की ऑनलाइन साइट पर जाकर पसंदीदा जोन में भ्रमण एवं नाइट स्टे आवेदन करना होगा. हालांकि इस समय कॉर्बेट में 30, 31 और 2 जनवरी तक ऑनलाइन व नाइट स्टे फुल हो चुका है. ऐसे में अब आप कॉर्बेट में घूमने की तैयारी कर रहे हैं तो आपको थोड़ा मायूस होना पड़ेगा.

रात्रि रूकने की व्यवस्था

कॉर्बेट नेशनल पार्क के निदेशक राहुल कुमार ने बताया कि पर्यटक ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. पर्यटक सफारी और डे विजिट के लिए बुकिंग करवा सकते हैं. उन्होंने बताया कि थर्टी फर्स्ट और नए साल के आगाज पर आने वाले पर्यटकों से कोविड की गाइड लाइव का पालन करवाने के लिए तैयारी हो गई है. पार्क में आने वाले हर पर्यटक की थर्मल स्क्रीनिंग व वाहनों को सेनेटाइज भी करवाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि बिना मास्क किसी भी पर्यटक का प्रवेश नहीं होगा. साथ ही पार्क के अंदर मास्क को उतारने पर भी पर्यटकों के खिलाफ कार्रवाई हो सकती है.

जिम कॉर्बेट में सफारी का उठाएं लुफ्त

उन्होंने कहा कि कॉर्बेट नेशनल पार्क के ढिकाला बिजरानी व अन्य जोनों में रात्रि विश्राम की सुविधा है. वहां कमरों के अंदर ऑक्सीजन की भी सुविधा है, अगर विश्राम के दौरान किसी भी पर्यटक को सांस लेने में परेशानी होगी तो तुरंत उसे पास के नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के लिए भेजा जाएगा.

उपजिलाधिकारी विजय नाथ शुक्ल के बताया कि कोविड-19 के बीच में ही जैसे नए साल का आगाज हो रहा है, वैसे ही रामनगर में पर्यटकों की संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है. बढ़ते यात्रियों को देखते हुए रूट को भी डायवर्ट किया गया है, जिससे कोरोना संक्रमण को फैलने से रोका जा सके.

ये भी पढ़ें :देश के पहले 'पोलिनेटर पार्क' का हुआ उद्घाटन, पर्यटक उठा सकते हैं लुफ्त

उन्होंने बताया कि कॉर्बेट के लैंडस्केप में पड़ने वाले होटल कारोबारियों को भी निर्देश दिया गया है कि होटल के अंदर आने वाले हर पर्यटकों के थर्मल स्क्रीनिंग के साथ सैनेटाइज की व्यवस्था भी की जाए. उन्होंने कहा कि कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के आस-पास 300 से ज्यादा रिजॉर्ट्स है. ऐसे में कोविड-19 के दौरान खाली पड़े सभी रिजॉर्ट्स 80 प्रतिशत से ज्यादा बुक हो चुके है. रिजॉर्ट्स की बुकिंग होने से होटल व्यवसायी काफी खुश हैं.

Last Updated : Dec 30, 2020, 7:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details