रामनगर: उत्तराखंड के कॉर्बेट नेशनल पार्क की विश्व प्रसिद्ध ढिकाला जोन खुलने से पहले ही 31 दिसंबर तक के लिए बुक हो गया. कॉर्बेट टाइगर नेशनल पार्क का ढिकाला जोन 15 नवंबर को पर्यटकों के लिए खोला जाएगा. लेकिन उसकी ऑनलाइन बुकिंग पहले ही शुरू हो चुकी है.
15 नवंबर से खुलने जा रहे कॉर्बेट टाइगर नेशनल पार्क के ढिकाला जोन को लेकर पार्क प्रशासन ने तैयारियों शुरू कर दी है. ढिकाला जोन को हर साल 15 जून को मॉनसून सीजन में बंद कर दिया जाता है. इसके बाद 15 नवंबर को खोला जाता है. मॉनसून सीजन में पर्यटकों की सुरक्षा को देखते हुए पार्क प्रशासन ये फैसला लेता है.
जिम कॉर्बेट का ढिकाला जोन खुलने से पहले ही 'पैक' पढ़ें- खुल गया जिम कॉर्बेट पार्क का बिजरानी जोन, आज से होंगे बाघ के दर्शन 15 नवंबर से पर्यटक ढिकाला जोन में नाईट स्टे और डे सफारी का आनंद ले सकते हैं. पार्क प्रशासन रास्तों को दुरुस्त करने में जुटा हुआ है. पार्क प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार ढिकाला जोन में सभी गेस्ट हाउस 31 दिसंबर तक के लिए पैक हो चुके हैं. बता दें कि कॉर्बेट पार्क के ढिकाला जोन में विभिन्न क्षेत्रों में कई कक्ष हैं, जिनमे-जिसमे 20 कमरे मुख्य ढिकाला में है, जहां 12 डोमेट्री हैं.
लेकिन ये सभी 31 दिसंबर तक फुल हो चुकी है. वहीं ढिकाला के गैरल क्षेत्र में 4 रूम हैं. वहीं 8-8 डोमेट्री भी हैं, लेकिन ये भी पैक हो चुके हैं. इसके अलावा ढिकाला के सर्फदुली क्षेत्र में 2 रूम डबल बेड है और 3 डोमेट्री हैं. ढिकाला के सुल्तान क्षेत्र में 2 रूम डबल बेड के हैं, ये सभी 31 दिसंबर तक पैक हो चुके हैं.
पढ़ें-NTCA ने कॉर्बेट के गर्जिया जोन को खोलने की दी अनुमति, रिंगोड़ा क्षेत्र से संचालित होगी गतिविधियां
सुबह और शाम दो शिफ्ट में होती है सफारी:नवंबर के मध्य से जुलाई के मध्य तक खुले रहना वाला यह जोन हाथियों, हिरणों और रॉयल बंगाल टाइगर्स को देखने के लिए आदर्श माना जाता है. अगर आप अपन छुट्टियों के दौरान जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क घूमने जाने वाले हैं तो उससे पहले वन्यजीव सफारी की बुकिंग करवाएं. इसके लिए पहले पांचों जोन में से किसी एक जोन को अपनी पसंद अनुसार चुनें, फिर जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क की आधिकारिक वेबसाइट से उस जोन की ऑनलाइन बुकिंग करवाएं. सुबह की सफारी का समय सुबह 6:30 से 9:30 बजे तक और दोपहर की सफारी का समय दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक है.
जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क कैसे पहुंचे? विश्व प्रसिद्ध कॉर्बेट नेशनल पार्क उत्तराखंड के नैनीताल जिले के रामनगर में स्थित है. कॉर्बेट नेशनल पार्क आप हवाई, रेल और सड़क तीनों मार्गों से पहुंच सकते है. कॉर्बेट नेशनल पार्क रामनगर के सबसे पास का पंतनगर हवाई अड्डा है, जो उधमसिंह नगर जिले में स्थित है. यहां देश के किसी भी कौने से आप फ्लाइट के द्वारा पहुंचे सकते है. पंतपंतनगर हवाई अड्डा से आप आप टैक्सी लेकर राष्ट्रीय उद्यान पहुंच सकते हैं.
इसके अलावा कॉर्बेट नेशनल पार्क जाने के लिए सबसे निकटतम रेलवे स्टेशन रामनगर है. जहां पहुंचकर आप जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क जाने के लिए टैक्सी ले सकते हैं. वहीं सड़क मार्ग की बात की जाए तो दिल्ली से जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क लगभग 245 किमी की दूरी पर है, इसलिए आप चाहें तो अपने निजी वाहन और सरकारी व प्राइवेट बसों से भी यहां पहुंचे सकते है.