रामनगरःवन प्रभाग तराई पश्चिमी के फाटो जोन में पर्यटकों को भ्रमण पर ले जाते समय एक जिप्सी अनियंत्रित होकर पलट गई. जिप्सी में सवार कई पर्यटक घायल हो गए. गनीमत रही कि हादसा किसी खतरनाक जगह पर नहीं हुआ, जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया. वहीं, ग्रामीणों का आरोप है कि जिप्सियां ओवर स्पीड में चलाई जाती हैं, जो कभी भी हादसे का शिकार हो सकती हैं.
दरअसल, रामनगर वन प्रभाग तराई पश्चिमी के मालधन क्षेत्र में पड़ने वाले फाटो जोन में उस समय हड़कंप मच गया जब फाटो टूरिस्ट जोन में झांसी से घूमने आए पर्यटकों की जिप्सी मालधन में अनियंत्रित होकर सड़क से सीधे खेत में जाकर पलट गई. गनीमत रही कि पर्यटकों को हल्की फुल्की चोटें आई, जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया.
ये भी पढ़ेंःकॉर्बेट में बिना कागजात पर्यटकों को घुमाने वाले 20 जिप्सी ड्राइवरों पर कार्रवाई