उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

BJP नेता ने MV एक्ट की उड़ाई धज्जियां, नंबर की जगह लिखवाया 'जय मोदी-जय योगी' - बीजेपी नेता ने MV एक्ट की उड़ाई धज्जियां

हल्द्वानी पुलिस ने झांसी बीजेपी नेता की कार का चालान किया. कार की नंबर प्लेट की जगह 'जय मोदी-जय योगी' लिखा हुआ था.

BJP leader hoisted the MV Act
बीजेपी नेता ने MV एक्ट की उड़ाई धज्जियां

By

Published : Jul 4, 2020, 3:13 PM IST

Updated : Jul 4, 2020, 7:51 PM IST

हल्द्वानी: बीजेपी नेता सरकार द्वारा बनाए गए नियमों की जमकर धज्जियां उड़ा रहे हैं. ऐसा ही मामला हल्द्वानी से सामने आया है. जहां बीजेपी नेता ने अपनी कार में नंबर प्लेट की जगह 'जय मोदी-जय योगी' लिख रखा है. दरअसल, हल्द्वानी ट्रैफिक पुलिस ने चेकिंग के दौरान यूपी के झांसी से आई एक कार को रोका.

बीजेपी नेता ने MV एक्ट की उड़ाई धज्जियां.

कार की दोनों नंबर प्लेट की जगह 'जय मोदी जय योगी' लिखा हुआ था. इसके साथ ही भाजपा सेंट्रल ऑफिस टीम लिखा हुआ था और साथ में बैच नंबर के तौर पर मोबाइल नंबर अंकित था. पुलिस ने चेकिंग के दौरान जब कार सवार से गाड़ी के कागज मांगे तो कार में बैठे नेता ने कहा कि उसकी गाड़ी का पहले ही चालान हो चुका है. ऐसे में दोबारा चालान क्यों होगा.

ये भी पढ़ें:लेह में गरजे पीएम मोदी, उत्तराखंड के इस अधिकारी ने की अगवानी

जिसके बाद हल्द्वानी पुलिस ने कार से प्लेट को उतरवाया और बीजेपी नेता का चालान काटते हुए वापस भेज दिया. बताया जा रहा है कि झांसी से बीजेपी नेता परिवार के साथ नैनीताल आए हुए थे. हल्द्वानी ट्रैफिक इंस्पेक्टर का कहना है कि नियमों के उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. चाहे वह आम जनता हो या फिर नेता, सभी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि बीजेपी नेता का नाम चन्द्र प्रकाश पुत्र जीवन लाल, निवासी सिविल लाइन झांसी है. जिनके वाहन का नंबर यूपी-94-9165 है.

Last Updated : Jul 4, 2020, 7:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details