उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नैनीताल: 7 नवंबर को 12 परीक्षा केंद्रों पर होगी जवाहर नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा

जिला शिक्षा अधिकारी हीरालाल गौतम ने बताया कि जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. जनपद में 7 नवंबर को प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. जिसके लिए 12 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं.

school
जवाहर नवोदय

By

Published : Oct 30, 2020, 7:39 PM IST

हल्द्वानी:जिला शिक्षा विभाग ने जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. जनपद में 7 नवंबर को प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. जिसके लिए 12 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं.

जिला शिक्षा अधिकारी हीरालाल गौतम ने बताया कि जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. 7 नवंबर को आयोजित होने वाली परीक्षा के लिए रामनगर में दो कोटाबाग, रामगढ़, भीमताल, बेतालघाट, धारी और ओखल कांडा में एक-एक परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं जबकि, हल्द्वानी में 4 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं.

पढ़ें:दुग्ध व्यवसाय में युवाओं की रुचि नहीं, आंचल डेयरी को मिले सिर्फ 41 आवेदन

उन्होंने बताया कि प्रवेश परीक्षा में करीब चार हजार बच्चे भाग लेंगे परीक्षा सुबह 10:00 बजे से 12:00 बजे तक होगी. परीक्षा केंद्रों पर कोविड-19 की पूरी गाइडलाइन का पालन करते हुए परीक्षा का आयोजन किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details