हल्द्वानी: कहते है कि दिल में कुछ कर गुजरने की तमन्ना हो तो तमाम बाधाओं के बावजूद इंसान को अपनी मंजिल मिल ही जाती है. भले ही उसके लिए कई जतन क्यों न करने पड़े. वर्तमान में हल्द्वानी के देवलचौड़ खाम की रहने वाली जावित्री देवी ने पारंपरिक खेती का मोह छोड़कर फूलों की खेती कर रही है और इन दिनों उनके खेत-खलियानों में गेंदे के फूलों की खेती लहलहा रही है. जो उनकी आमदनी का स्रोत बना हुआ है.
पारंपरिक खेती छोड़ शुरू की फूलों की खेती
गौर हो कि हल्द्वानी के देवलचौड़ खाम के रहने वाले एक किसान परिवार पारंपरिक खेती को छोड़कर फूलों की खेती कर रहा है. जावित्री देवी का पूरा परिवार पहले धान, गेहूं और टमाटर का खेती करता था. लेकिन बदलते परिवेश में उन्होंने अपने आपको बदला और गेंदे के फूलों की खेती करना शुरू कर दिया. जिससे उनकी आय में वृद्धि के साथ कम लागत में अच्छी खेती हो रही है. वैसे जावित्री देवी का पूरा परिवार उत्तर प्रदेश बरेली का रहने वाला है. लेकिन हल्द्वानी में बटाईदार में खेत लेकर पारंपरिक खेती छोड़ अब गेंदे के फूलों का खेती कर रहा है.
पढ़ें-पंचायत चुनावः जानें- प्रदेश में दूसरे चरण के लिए कहां कितने फीसदी रहा मतदान