रामनगर: जसपुर के पंतरामपुर स्थित कालू सिद्ध बाबा मजार के कर्मचारियों ने पुलिस के ऊपर गंभीर आरोप लगाए हैं. मजार कर्मचारियों ने कहा कि बीते दिन पुलिस द्वारा उनके साथ बदसलूकी की गई. साथ ही उन्होंने पुलिस पर मारपीट करने का भी आरोप लगाया.
बता दें कोरोनाकाल में हुए लॉकडाउन में सभी धार्मिक स्थलों को बंद रखा गया था. लेकिन अब अनलॉक में छूट मिलने के बाद सरकार की गाइडलाइन के हिसाब से धार्मिक स्थलों को खोला गया है. साथ ही सोशल-डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखा जा रहा है, जिसकी निगरानी पुलिस-प्रशासन कर रही है.
लोगों ने सुनाई पुलिस बर्बरता की कहानी ये भी पढ़ेंफरार कुख्यात शूटर चढ़ा पुलिस के हत्थे, रखा था ढाई हजार का इनाम
वहीं, लोगों का कहना है कि गाइडलाइन के अनुसार जसपुर की कालू सिद्ध बाबा मजार पर कोई भी मेला का आयोजन नहीं किया जा रहा है और न ही सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन किया जा रहा है. लोगों का आरोप है कि इसके बावजूद भी पुलिसकर्मियों ने उन पर डंडे बरसाए और कई लोगों पर मुकदमा दर्ज किया.
इस पूरे मामले में पुलिस अधिकारियों का कहना है मामला संज्ञान में आया है. कालू सिद्ध मजार पर लाठीचार्ज करने की खबर मिली है. मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद अगर कोई दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.