हल्द्वानी:किसी भी मामले में महिलाएं पुरुषों से कम नहीं हैं. यह साबित कर दिखाया है हल्द्वानी की रहने वाली जानकी पांडे ने. जानकी पांडे उन महिलाओं के लिए किसी मिसाल से कम नहीं हैं जो थोड़ी से परेशानी होने पर हार मान लेती हैं. दरअसल, अपने परिवार की आर्थिक स्थिति को देखते हुए जानकी पांडे हल्द्वानी के एक पेट्रोल पंप पर काम करती हैं.
जानकी पांडे बताती हैं कि ऐसी महंगाई में अपने परिवार का खर्चा चलाने लिए उनको एक पेट्रोल पंप पर काम करना पड़ रहा है लेकिन उनको इस बात की खुशी है कि वो पुरुषों से कम नहीं हैं और अपने पति का हाथ बंटाने के लिए पेट्रोल पंप पर काम कर रही हैं.
हल्द्वानी की जानकी पांडे पेट्रोल पंप पर कर रहीं काम. जानकी पांडे सुबह 6 बजे से लेकर दोपहर 2 बजे तक पेट्रोप पंप पर काम करती हैं. जानकी की आर्थिक हालात बहुत ज्यादा ठीक नहीं है. उनके पति भी एक परचून की दुकान में काम करते हैं. पेट्रोल पंप अकेली महिला कर्मचारी होने के बावजूद 8 घंटे खड़े रहकर काम करना उनके लिए काफी मुश्किल भरा होता है लेकिन इस काम वो पूरी तन्मयता से पूरा करती हैं.
पढ़ें- राज्य आंदोलनकारियों को लेकर CM धामी की घोषणा पर घमासान, पढ़ें पूरी खबर
पेट्रोल पंप के मालिक वीरेंद्र चढ्ढा बताते हैं कि जानकी पांडे की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने है. उनके पास जानकी पांडे रोजगार मांगने के लिए आईं थी. उन्होंने बताया कि जानकी की माली हालत को देखते हुए काम पर रख लिया. उन्होंने कहा कि जानकी पुरुषों के मुकाबले ज्यादा काम करती हैं.