हल्द्वानीःनैनीताल के हल्द्वानी स्थित बुद्ध पार्क में जन हुंकार के कार्यकर्ताओं ने यूकेएसएसएससी पेपर लीक के विरोध में प्रदर्शन (Protest against UKSSSC paper leak) किया. उन्होंने सीबीआई जांच की मांग उठाते हुए दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग (Jan Hunkar activists protest) की है. वहीं, पार्टी के संयोजक भुवन जोशी के नेतृत्व में बुद्ध पार्क पर कार्यकर्ता उपवास पर रहे और कहा कि जन विरोधी नीतियों के खिलाफ जो भी कार्य करेगा, उसके खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया जाएगा.
उत्तराखंड भर्ती घोटालों की CBI जांच की मांग, जन हुंकार कार्यकर्ताओं ने रखा उपवास - जन हुंकार
UKSSSC पेपर लीक और विधानसभा बैकडोर नियुक्ति मामले में सीबीआई जांच की मांग धीरे धीरे प्रदेश के कोने कोने से उठने लगी है. हल्द्वानी के बुद्ध पार्क में जन हुंकार के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन करते हुए एक दिवसीय उपवास रखा.
भुवन जोशी का कहना है कि राज्य गठन 2000 से अब तक जो भी भर्ती घोटाले हुए हैं, उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए. उन्होंने कहा कि सरकार इस मामले की सीबीआई जांच करने से डर रही है. उन्होंने कहा कि उन लोगों को जेल में डालना बहुत जरूरी है जिन्होंने उत्तराखंड के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया है.
ये भी पढ़ेंःमसूरी में NSUI की नई कार्यकारिणी का गठन, नवीन शाह बने शहर अध्यक्ष
प्रदर्शन करने वाले लोगों ने कहा कि जिन लोगों ने उत्तराखंड के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया है, उनको कड़ी से कड़ी सजा दी जाए. साथ में उत्तराखंड की बेरोजगार युवा जो सड़क पर आ गए हैं उनके लिए सरकार को जल्द से जल्द रोजगार की व्यवस्था भी करनी चाहिए, जिससे उनका भविष्य संवर सके.