रामनगर: नैनीताल जिले के रामनगर स्थित रामदत्त जोशी संयुक्त चिकित्सालय का प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र काफी समय से बंद चल रहा था. इस औषधि केंद्र को अब सरकार फिर से खोलने जा रही है. इसके लिए टेंडर प्रक्रिया भी पूरी हो चुकी है. इस औषधि केंद्र के खुलने के बाद रामनगर में मरीजों को काफी लाभ मिल सकेगा.
रामनगर में बंद पड़े प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र को खोलने की मांग को लेकर लोग कई बार प्रदर्शन कर चुके हैं. अब जल्द ही रामदत्त संयुक्त चिकित्सालय में जन औषधि केंद्र खुलने जा रहा है. इसके टेंडर की प्रक्रिया भी पूरी हो चुकी है. इसका टेंडर वर्टेक्स फार्मास्यूटिकल्स कंपनी को दिया गया है. बताया जा रहा है कि इस जन औषधि केंद्र को फरवरी महीने में शुरू करा दिया जाएगा.