उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रामनगर के रामदत्त जोशी संयुक्त चिकित्सालय में जल्द खुलेगा जन औषधि केंद्र - प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र

रामदत्त जोशी संयुक्त चिकित्सालय में जल्द ही जन औषधि केंद्र खुलने जा रहा है. इसके लिए टेंडर की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. इस औषधि केंद्र के खुलने के बाद मरीजों को काफी लाभ मिलेगा और उन्हें बाहर नहीं जाना पड़ेगा.

ramnagar
रामदत्त जोशी संयुक्त चिकित्सालय

By

Published : Jan 27, 2021, 12:05 PM IST

Updated : Jan 27, 2021, 12:24 PM IST

रामनगर: नैनीताल जिले के रामनगर स्थित रामदत्त जोशी संयुक्त चिकित्सालय का प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र काफी समय से बंद चल रहा था. इस औषधि केंद्र को अब सरकार फिर से खोलने जा रही है. इसके लिए टेंडर प्रक्रिया भी पूरी हो चुकी है. इस औषधि केंद्र के खुलने के बाद रामनगर में मरीजों को काफी लाभ मिल सकेगा.

रामदत्त जोशी संयुक्त चिकित्सालय

रामनगर में बंद पड़े प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र को खोलने की मांग को लेकर लोग कई बार प्रदर्शन कर चुके हैं. अब जल्द ही रामदत्त संयुक्त चिकित्सालय में जन औषधि केंद्र खुलने जा रहा है. इसके टेंडर की प्रक्रिया भी पूरी हो चुकी है. इसका टेंडर वर्टेक्स फार्मास्यूटिकल्स कंपनी को दिया गया है. बताया जा रहा है कि इस जन औषधि केंद्र को फरवरी महीने में शुरू करा दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें: बिजली चोरी के आरोप में सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

रामदत्त संयुक्त चिकित्सालय के सीएमएस मणि भूषण पंत ने बताया कि जन औषधि केंद्र का टेंडर वर्टेक्स फार्मास्यूटिकल्स कंपनी को दिया गया है. भारत सरकार से भी चिट्ठी आ गई है. इसकी एनओसी दिए जाने को लेकर कंपनी को अवगत करा दिया गया है. जल्द ही संस्था की ओर से इसका संचालन शुरू कर दिया जाएगा. वहीं, उन्होंने कहा कि जन औषधि केंद्र खुलने के बाद मरीजों को दूसरे शहरों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे.

Last Updated : Jan 27, 2021, 12:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details