उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हल्द्वानी: सुशीला तिवारी अस्पताल में जमाती की मौत - सुशीला तिवारी अस्पताल के प्राचार्य चंद्रप्रकाश भैसोड़ा

दिल्ली से रामनगर पहुंचे जमाती की इलाज के दौरान मौत हो गई है. डॉक्टरों ने मौत की वजह ब्रेन हेमरेज और फेफड़े में इंफेक्शन बताया है.

Corona Virus
ब्रेन हेमरेज से जमाती की मौत

By

Published : Apr 21, 2020, 10:46 PM IST

हल्द्वानी: दिल्ली से रामनगर पहुंचे जमाती की इलाज के दौरान मौत हो गई है. जमाती सुशीला तिवारी मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वॉर्ड में भर्ती था. रामनगर के रहने वाले 60 साल के जमाती शदीक अहमद की तबीयत खराब होने के बाद 17 अप्रैल को सुशीला तिवारी अस्पताल के कोविड-19 अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इस दौरान कोरोना जांच भी की गई थी, जिसकी रिपोर्ट नेगेटिव आई थी. डॉक्टरों ने जमाती की मौत की वजह फेफड़े में इंफेक्शन और ब्रेन हेमरेज बताया है.

ये भी पढ़ेंं:कोरोना पर बोले बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष बंशीधर भगत- जो डर गया, वो बच गया

दिल्ली निवासी शदीक अहमद जमात के साथ 27 फरवरी को रामनगर पहुंचे थे. जहां प्रशासन ने उनको क्वारंटाइन कर दिया था. बीते 17 अप्रैल को तबीयत खराब होने पर उसे सुशीला तिवारी कोविड-19 अस्पताल में भर्ती कराया गया था. सुशीला तिवारी अस्पताल के प्राचार्य चंद्रप्रकाश भैसोड़ा के मुताबिक भर्ती के समय मरीज की हालत काफी खराब थी. उसके फेफड़े में इंफेक्शन के साथ ब्रेन हेमरेज भी हुआ था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details