उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जल शक्ति अभियान: प्रतिभागियों को कार्यशाला में वितरित की गई 10 हजार वाटर डिवाइस - जल शक्ति अभियान न्यूज

हल्द्वानी में जल शक्ति अभियान के तहत 10 हजार डिवाइस बांटकर पानी बचाने का संकल्प लिया गया. इस दौरान भारत सरकार, राज्य सरकार व जिला प्रशासन के सहयोग से जल शक्ति अभियान चलाया गया.

जल शक्ति अभियान

By

Published : Sep 12, 2019, 3:30 PM IST

हल्द्वानी:शहर में जल शक्ति अभियान के तहत एक कार्यशाला का आयोजन करते हुए लोगों को जल संवर्धन के प्रति जागरूक किया. इस मौके पर जल संस्थान ने घर के नालों में बर्बाद होने वाले पानी को रोकने के लिए 10 हजार डिवाइस भी वितरित की. सभी प्रतिभागियों ने जल शक्ति अभियान को व्यापक पैमाने पर शुरू करने का संकल्प भी लिया.

जल शक्ति अभियान के तहत एक कार्यशाला का आयोजन.

पढें:जम्मू-कश्मीर: कठुआ में छह हथियारों के साथ तीन संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार

बता दें कि जल शक्ति का प्रथम चरण का अभियान एक जुलाई से शुरू होकर 15 सितंबर को खत्म हो रहा है. जबकि, दूसरा चरण 1 अक्टूबर से शुरू होकर 30 नवंबर तक चलेगा. इस दौरान कार्यक्रम में भारत सरकार के अपर सचिव एसएस संधू, उत्तराखंड सरकार के पेयजल सचिव अरविंद सिंह हायांकी सहित हल्द्वानी नगर निगम के मेयर, मुख्य विकास अधिकारी विनीत कुमार और जल संस्थान के अधिकारी मौजूद रहे. इस कार्यक्रम के दौरान भारत सरकार के अपर सचिव एसएस संधू ने बताया कि जल शक्ति अभियान के तहत पूरे देश में नैनीताल जिले को छठा स्थान प्राप्त हुआ है. उनका प्रयास रहेगा कि पूरे जिला प्रशासन के सहयोग से जल शक्ति अभियान को व्यापक पैमाने पर चलाकर जल संवर्धन के क्षेत्र में नैनीताल को देशभर में प्रथम स्थान पर लाया जा सके.

अपर सचिव एसएस संधू ने बताया कि आने वाले पीढ़ी को देखते हुए अब जल संचय करने की जरूरत महसूस होने लगी है. क्योंकि लगातार घट रहे जल स्रोत चिंता का विषय है जिस को बचाना हम सभी की जिम्मेदारी है. उन्होंने बताया कि जल शक्ति का प्रथम चरण का अभियान एक जुलाई से शुरू होकर 15 सितंबर को खत्म हो रहा है. जबकि, दूसरा चरण 1 अक्टूबर से शुरू होकर 30 नवंबर तक चलेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details