उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

वाह रे जल संस्थान!, बिना कनेक्शन के परिवार को भेज रहा दो साल से पानी का बिल - Drinking Water Connection

हल्द्वानी में जल संस्थान ने एक परिवार को 2 साल से पानी का कनेक्शन (Drinking Water Connection) तो नहीं दिया, लेकिन हर महीने भारी-भरकम बिल (Haldwani Jal Sansthan) जरूर थमा रहा है. उपभोक्ता पानी का बिल माफ करवाने के लिए दर-दर भटक रही है.

Haldwani Jal Sansthan
हल्द्वानी जल संस्थान

By

Published : Jul 25, 2022, 9:33 AM IST

Updated : Jul 25, 2022, 12:44 PM IST

हल्द्वानी: जल संस्थान (Haldwani Jal Sansthan) का एक कारनामा सामने आया है. बिना पेयजल कनेक्शन के एक परिवार को हर महीने पानी के बिल भेजे जा रहे हैं. उपभोक्ता को 2 साल से पानी का कनेक्शन (Drinking Water Connection) तो नहीं मिला, लेकिन दो साल से हर महीने भारी-भरकम बिल जल संस्थान ने जरूर थमा दिया. ऐसे में उपभोक्ता पानी के बिल को माफ करने के लिए दर-दर भटक रही है, लेकिन अधिकारी मामले को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं.

जल संस्थान इस पूरे मामले में लापरवाही मान रहा है और जल्द इस समस्या को हल करने की बात कह रहा है. हल्द्वानी के साईं नगर निवासी महिला दीपा का कहना है कि मार्च 2020 में उसके ससुर धनीराम ने जल जीवन मिशन के तहत 'हर घर नल, हर घर जल' योजना के तहत पानी का कनेक्शन लेने के लिए जल संस्थान में आवेदन किया था. ₹26 की रसीद काटकर कहा गया कि जल्द आपके यहां पानी का कनेक्शन लगा दिया जाएगा. लेकिन 2 सालों से पानी का कनेक्शन नहीं लगा. उल्टे हर माह भारी-भरकम बिल विभाग भेज रहा है. जल संस्थान द्वारा करीब ₹5500 का बिल अभी तक भेजा जा चुका है. पीड़ित महिला का कहना है कि पानी के कनेक्शन लगवाने और बिल को माफ करने के लिए जल संस्थान से लेकर कमिश्नर के दरबार तक चक्कर लगा चुकी हैं. लेकिन उसकी सुनवाई नहीं हो रही है.

जल संस्थान बिना कनेक्शन के भेज रहा बिल.
पढ़ें- सरकारी विभाग 4 करोड़ 36 लाख का पी गए पानी, अब बिल देने में कर रहे आनाकानी

इस पूरे मामले में अधिशासी अभियंता जल संस्थान संजय श्रीवास्तव का कहना है कि मामला जल संस्थान और जल निगम के बीच का है. अधिशासी अभियंता का कहना है कि उपभोक्ता के घर में जल निगम के माध्यम से पेयजल कनेक्शन होना था. लेकिन जल संस्थान कर्मचारियों ने रसीद काट दी थी, जिसके चलते विभाग द्वारा बिल भेजा जा रहा है. जल्द इस मामले का निपटारा कर बिल को माफ करने की कार्रवाई की जाएगी. उपभोक्ता को जल निगम के माध्यम से पेयजल कनेक्शन उपलब्ध कराया जाएगा.

Last Updated : Jul 25, 2022, 12:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details