हल्द्वानी: अगर आपके घर में पेयजल कनेक्शन नहीं है तो यह खबर आपके लिए है. उत्तराखंड सरकार जल जीवन मिशन के तहत लोगों के घरों में शुद्ध पेय पहुंचाने का काम कर रही है. आप नजदीकी जल संस्थान कार्यालय जाकर ₹1 में पेयजल का कनेक्शन ले सकते हैं.
जल जीवन मिशन: जल संस्थान ₹1 में दे रहा पानी का कनेक्शन, ऐसे करें आवेदन
जल संस्थान द्वारा जल जीवन मिशन के तहत लोगों को एक रुपए में पानी का कनेक्शन दिया जा रहा है. जो लोग पानी के कनेक्शन के रुपए नहीं दे पाते हैं, वो इस योजना का लाभ ले सकते हैं. साथ ही विभाग ने इसके लिए लक्ष्य निर्धारित किया है.
जल संस्थान अधिशासी अभियंता लालकुआं डिवीजन नंद किशोर ने बताया कि जल जीवन मिशन के तहत केंद्र और सरकार ने एक रुपये में पानी का कनेक्शन देने की योजना की शुरुआत की है. इस योजना में ग्रामीण क्षेत्र के सभी लोगों को मात्र एक रुपए में पानी का कनेक्शन दिया जा रहा है. उन्होंने बताया कि लालकुआं में 126 गांवों में शुद्ध पेय के लिए कनेक्शन दिए जा रहे हैं. कहा कि वर्तमान समय में पेयजल कनेक्शन से वंचित 13832 लोगों के घरों तक पानी कनेक्शन पहुंचाए जाने का लक्ष्य रखा गया है. जिसके तहत अभी तक 12884 परिवार में एक रुपए में पेयजल का कनेक्शन दिया जा चुका है. जबकि 1018 परिवारों को कनेक्शन दिए जाने की कार्रवाई चल रही है.
पढ़ें-हल्द्वानी में छह इंच की जगह ठेकेदार लगा रहा 4 इंच की पाइप, लोगों ने जताया विरोध
उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत लालकुआं डिवीजन अंतर्गत 31 ओवरहेड वाटर टैंक बनाए गए हैं. जबकि 15 नलकूप के माध्यम से पेयजल की सप्लाई की जा रही है. उन्होंने कहा कि योजना का उद्देश्य उन गरीब लोगों के घरों तक पानी का कनेक्शन पहुंचाना है, जो लोग पैसे की कमी के कारण कनेक्शन नहीं ले पाते हैं. उन्होंने कहा कि सरकार ने 2024 तक सभी घरों तक पेयजल कनेक्शन पहुंचाने का लक्ष्य रखा है. जिससे कोई भी परिवार शुद्ध पेय से वंचित ना रहे, इसलिए योजना लोगों तक पहुंचाई जा रही है.कहा कि योजना का लाभ लेने के लिए नजदीकी जल संस्थान कार्यालय में आवेदन कर सकते हैं.