उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

राजनीतिक संकट पर कुंजवाल का तंज, विधायकों की पीड़ा आ ही गई सामने - Haldwani News

गोविंद सिंह कुंजवाल ने कहा कि सरकार में अगर अपने विधायकों की नहीं सुनी जा रही तो इससे बड़ा दुर्भाग्य और कुछ नहीं हो सकता. इस तरह की नाराजगी प्रदेश के हित में नहीं है.

Jageshwar MLA Govind Singh Kunjwal
जागेश्वर विधायक गोविंद सिंह कुंजवाल

By

Published : Sep 3, 2020, 1:54 PM IST

हल्द्वानी: प्रदेश सरकार नेतृत्व के खिलाफ विधायकों की नाराजगी पर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष और जागेश्वर विधायक गोविंद सिंह कुंजवाल ने कहा है कि बीजेपी के विधायक अपनी सरकार से काफी दुखी हैं. अब उनकी पीड़ा खुलकर सामने आई है. उन्होंने कहा कि सरकार में अगर अपने विधायकों की नहीं सुनी जा रही तो इससे बड़ा दुर्भाग्य और कुछ नहीं हो सकता. इस तरह की नाराजगी प्रदेश के हित में ठीक नहीं है और इन्हीं नाराजगी के चलते प्रदेश के विकास कार्य पूरी तरह से रुके हुए हैं.

जागेश्वर विधायक गोविंद सिंह कुंजवाल
गोविंद सिंह कुंजवाल ने कहा कि बीजेपी सरकार में ऐसी विडंबना आ गई है कि एक छोटे अधिकारी से लेकर बड़े अधिकारी तक विधायकों की नहीं सुन रहे हैं. विधायक मजबूर हैं क्योंकि उनके क्षेत्रों में कोई काम नहीं हो पा रहा है. विकास कार्य पूरी तरह से ठप हुए हैं. विधायक मुख्यमंत्री के आगे अपनी बातें तक नहीं रख पा रहे हैं. ऐसे में विधायकों की नाराजगी स्वाभाविक है और इस तरह की उठा-पटक प्रदेश के हित में नहीं है.

पढ़ें-सांसद अजय भट्ट ने भी माना, उत्तराखंड में हावी है अफसरशाही

गौरतलब है कि प्रदेश के कई विधायक इन दिनों प्रदेश नेतृत्व से नाराज हैं और उनको बदलने की मांग कर रहे हैं. बीजेपी विधायक बिशन सिंह चुफाल सहित कई नेता नैनीताल में बैठक कर प्रदेश सरकार के खिलाफ नाराजगी जाहिर कर चुके हैं. वहीं बिशन सिंह चुफाल बुधवार को बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात भी कर चुके हैं. जिसके बाद अब विपक्ष हमलावर हो गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details