उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

वेब सीरीज की शूटिंग के लिए नैनीताल पहुंची अभिनेत्री जैकलीन, राज्यपाल से की मुलाकात

बॉलीवुड की जानी-मानी फिल्म अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस इन दिनों वेब सीरीज की शूटिंग के लिए सरोवर नगरी नैनीताल में हैं. उन्होंने राजभवन नैनीताल में सूबे की महामहिम राज्यपाल बेबी रानी मौर्य से मुलाकात की. जैकलीन ने राज्यपाल के साथ काफी वक्त भी बिताया.

अभिनेत्री जैकलीन ने राज्यपाल से की मुलाकात

By

Published : May 29, 2019, 8:12 AM IST

नैनीतालःफिल्म अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस अपनी वेब फिल्म 'मिसेज सीरियल किलर ' की शूटिंग के लिए नैनीताल पहुंची हैं. इस वेब सीरीज़ के कुछ हिस्से नैनीताल राजभवन में शूट किए जा रहे हैं. इस मौके पर राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने फिल्म अभिनेत्री जैकलिन फर्नांडीस का राजभवन में स्वागत किया.

इस दौरान राज्यपाल ने कहा कि उत्तराखंड विश्वस्तर पर फिल्म शूटिंग डेस्टिनेशन के तौर पर अपनी अलग पहचान बना रहा है. राज्य की फिल्म नीति फिल्म निर्माताओं को प्रदेश में फिल्म की शूटिंग के लिए काफी प्रोत्साहित कर रही है. जिससे न सिर्फ उत्तराखंड को विश्व स्तर में पहचान मिल रही है. बल्कि प्रदेश के पर्यटन को भी बढ़ावा मिल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details