उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सावधान! बिंदुखत्ता में घुस आया है 'पागल' गीदड़, घर में घुसकर एक दर्जन लोगों को किया घायल - हल्द्वानी बिंदुखत्ता गांव

हल्द्वानी बिंदुखत्ता गांव में गीदड़ के हमले के बाद लोगों में दहशत का माहौल है. गीदड़ ने करीब एक दर्जन लोगों को घायल किया है, जिसमें दो को काट कर गंभीर रूप से जख्मी किया है. वहीं स्थानीय लोगों ने वन विभाग से जल्द गीदड़ के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Apr 10, 2023, 9:01 AM IST

हल्द्वानी: तराई पूर्वी वन प्रभाग के बिंदुखत्ता गांव में गीदड़ के आतंक के चलते लोग दहशत में हैं. गीदड़ ने करीब एक दर्जन लोगों को काट कर घायल कर दिया है. वहीं गीदड़ ने दो लोगों को गंभीर रूप से घायल किया है. जिनको अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ग्रामीणों का कहना है कि बीते शाम गीदड़ जंगल से निकलकर गांव में पहुंचा, जहां करीब एक अधिक लोगों पर हमला बोल दिया.

गीदड़ के हमले में एक महिला और एक पुरुष गंभीर रूप घायल हुए हैं, जिनका हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है. लोगों का कहना है कि अक्सर जंगली जानवर गांव में आकर लोगों पर हमला करते हैं. बताया जा रहा है कि डौली रेंज के जंगल से गीदड़ निकलकर आबादी में पहुंच घर के बाहर बैठे लोगों को पर हमला बोल दिया. स्थानीय लोगों ने देर रात गीदड़ की हमले की सूचना वन विभाग को दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम गीदड़ की तलाश में जुटी रही.

गीदड़ ने महिला को किया घायल
पढ़ें- बागेश्वर: असों गांव में गुलदार ने ली बुजुर्ग महिला की जान, ग्रामीणों में दहशत

वन क्षेत्राधिकारी चंदन सिंह अधिकारी का कहना है कि गीदड़ के हमले की सूचना के बाद तत्काल वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और लोगों से जानकारी जुटाई. जिसके बाद वन विभाग की टीम गीदड़ को पकड़ने में जुटी हुई है. उन्होंने कहा कि जिन लोगों को गीदड़ ने हमला किया है. उनका डाटा इकट्ठा किया जा रहा है. गंभीर घायलों को वन अधिनियम के तहत मुआवजा देने की कार्रवाई की जाएगी. वन विभाग की टीम गीदड़ को पकड़ने के प्रयास में जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details