उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हाथी दांत के साथ एक तस्कर गिरफ्तार, पुलिस जांच में जुटी - उत्तराखंड न्यूज

वन विभाग और एसओजी की टीम ने बरहनी रेंज में मुखबिर की सूचना पर एक हाथी दांत तस्कर को गिरफ्तार किया है. हाथी दांत की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में लाखों में बताई जा रही है

हाथी दांत के साथ एक तस्कर गिरफ्तार

By

Published : Feb 22, 2019, 10:11 PM IST

हल्द्वानी:वन विभाग की एसओजी टीम को बड़ी सफलता मिली है. वन विभाग की टीम ने हाथी दांत के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया. जिसके बाद टीम ने तस्कर के खिलाफ वन्य जीव अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है. एसओजी की टीम ने आरोपी के अन्य साथियों की तलाश कर रही है.

हाथी दांत के साथ एक तस्कर गिरफ्तार


तराई पूर्वी वन विभाग की एसओजी की टीम ने कालाढूंगी थाना क्षेत्र के बरहनी रेंज में मुखबिर की सूचना पर एक हाथी दांत तस्कर को गिरफ्तार किया है. वन विभाग के एसओजी प्रभारी रूपनारायण गौतम ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि मास्टर महादेव साइन बोर्ड गप्पू रोड पर एक व्यक्ति लाल झोले में हाथी के दांत ले जा रहा है. जिसके बाद एसओजी की टीम ने घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ा.


एसओजी टीम ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी तस्कर का नाम भजन सिंह है जो कि हरिपुर कालाढूंगी का रहने वाला है. आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह बाजपुर में किसी को हाथी दांत सप्लाई करने जा रहा था. एसओजी प्रभारी रूपनारायण गौतम ने बताया कि हाथी दांत की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में लाखों में है.


वन विभाग और एसओजी की टीम ने आरोपी के खिलाफ वन्य जीव अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. साथ ही विभाग आरोपी से पूछताछ कर उसके अन्य साथियों की तलाश में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details