उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हल्द्वानी में संदिग्ध परिस्थितियों में आईटीबीपी जवान की मौत

हल्दूचौड़ स्थित 34 वीं आईटीबीपी कंपनी में तैनात एक जवान की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई है. जवान के सिर पर चोट आने से उसे सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहां इलाज के दौरान उसकी मौत हुई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

Haldwani Halduchaud ITBP
संदिग्ध परिस्थितियों में आइटीबीपी जवान की मौत

By

Published : Mar 4, 2022, 1:22 PM IST

हल्द्वानी: हल्दूचौड़ स्थित 34 वीं आईटीबीपी कंपनी में तैनात एक जवान की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई है. मौत के बाद जवान के परिवार में मातम छाया हुआ है. वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. बताया जा रहा है कि जवान मूल रूप से नेपाल के फैटिखोला जिला सैबजा का रहने वाला था.

40 वर्षीय आईटीबीपी का जवान दुर्गा बहादुर थापा एक मार्च को आईटीबीपी परिसर में गिर गया था. उसके सिर में चोट आई थी. जिसके बाद जवान दुर्गा बहादुर थापा को हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इलाज के दौरान आज उसकी मौत हुई है. हल्द्वानी की मेडिकल चौकी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा.
पढ़ें-देहरादून में कॉलेज हॉस्टल के बाहर छात्रा को गोली मारने वाला आरोपी गिरफ्तार, एकतरफा प्यार में की थी वारदात

बताया जा रहा है कि जवान दुर्गा बहादुर थापा के परिजन भी पहुंच चुके हैं. दुर्गा बहादुर थापा 2001 में आईटीबीपी में भर्ती हुआ था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details