हल्द्वानी: नैनीताल बीजेपी जिला जिलाध्यक्ष प्रदीप बिष्ट के घर में बीती रात हुए ब्लास्ट मामले में पुलिस के साथ आईटीबीपी और आर्मी भी जांच में जुटी है. वहीं जिलाध्यक्ष प्रदीप बिष्ट ने भी इस मामले में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा कराया है. उन्होंने किसी से भी रंजिश का खंडन किया है.
दरअसल, मंगलवार रात को करीब 11.45 बजे में नैनीताल बीजेपी जिला जिलाध्यक्ष प्रदीप बिष्ट के हल्द्वानी स्थित घर में जोरदार धमाका हुआ था. धमाका इतना जोरदार था कि पूरा इलाका दहल गया था. आसपास के लोग डर के मारे घर से बाहर निकल गए थे. इस धमाके में प्रदीप बिष्ट के घर की खिड़की और दरवाजे समेत कई सामान पूरी तरह ध्वस्त हो गये थे.
BJP जिलाध्यक्ष के घर ब्लास्ट की जांच में जुटी ITBP और सेना बीजेपी जिला जिलाध्यक्ष के घर ब्लास्ट की जानकारी मिलते ही डीएम और एसपी भी मौके पर पहुंचे. दिन निकलते ही पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी. जांच में आईटीबीपी के जवानों की भी मदद ली जा रही है.
पढ़ें-हल्द्वानी में BJP जिलाध्यक्ष के घर में ब्लास्ट, पूरा इलाका दहला, खिड़की दरवाजे गेट ध्वस्त
ब्लास्ट के बारे में प्रदीप बिष्ट ने ईटीवी भारत से बातचीत की. उन्होंने इस घटना के पीछे आपसी रंजिश या दुश्मनी का खंडन किया है. प्रदीप बिष्ट ने कहा कि पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. राजनीतिक द्वेष भावना के तहत किसी तरह की अगर कोई साजिश की गई होगी तो पुलिस इसकी जांच करेगी.
डीआईजी कुमाऊं नीलेश आनंद भरणे ने कहा है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है. घर के दरवाजे खिड़की के अलावा बहुत से घरेलू सामान को नुकसान पहुंचा है. धमाके का कारणों का पता नहीं चल पाया है. टीमें जांच कर रही हैं. अन्य जांच एजेंसियों की भी मदद ली जा रही है. इसके अलावा आईटीबीपी और आर्मी के एक्सपर्ट को भी जांच के लिए बुलाया गया है, ताकि धमाके के कारणों का पता चल सके. आईटीबीपी की टीम जांच के लिए पहुंच चुकी है. सेना की टीम बरेली से आ रही है. हल्द्वानी थाने में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. डीआईजी का कहना है जांच और एक्सपर्ट की रिपोर्ट के बाद ही विस्फोट के कारण का पता चल सकेगा. पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है.