उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नहर की कवरिंग करेगा सिंचाई विभाग, 8 करोड़ से ज्यादा का है बजट - नहर की कवरिंग का काम सिंचाई विभाग 8 करोड़ 51 लाख की लागत

हल्द्वानी में बहुप्रतीक्षित नहर की कवरिंग का काम सिंचाई विभाग 8 करोड़ 51 लाख की लागत से करेगा.

नहर की कवरिंग का काम करेगा अब सिंचाई विभाग
नहर की कवरिंग का काम करेगा अब सिंचाई विभाग

By

Published : Jun 15, 2021, 4:50 PM IST

हल्द्वानी: बहुप्रतीक्षित नैनीताल रोड स्थित स्टेट बैंक से नवाबी रोड को जोड़ने वाली सड़क चौड़ीकरण और नहर कवरिंग का काम अब सिंचाई विभाग करेगा. पीडब्ल्यूडी ने नहर कवरिंग के अनुमोदन के लिए शासन को एस्टीमेट भेजा है, जिससे कि नहर कवरिंग का काम फिर से शुरू हो सके. सिंचाई विभाग तकनीक के माध्यम से कवरिंग करेगा. जिसका बजट 8 करोड़ 51 लाख रुपए होगा.

अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग अशोक कुमार ने बताया कि नैनीताल रोड स्टेट बैंक से लेकर नवाबी रोड तक को जोड़ने वाली करीब 1 किलोमीटर सड़क के चौड़ीकरण के साथ-साथ नहर कवरिंग का काम होना है. लेकिन तकनीकी दिक्कत और नहर में हमेशा पानी होने के कारण कवरिंग निर्माण में काफी देरी हो चुकी है. पूर्व में कार्यदाई संस्था द्वारा टेंडर के माध्यम से काम कराने का प्रयास किया गया, लेकिन काम शुरू करने के बाद कार्यदाई संस्था ने काम बंद कर दिया.

नहर की कवरिंग का काम अब सिंचाई विभाग करेगा.

पढ़ें: केंद्रीय कृषि मंत्री से मिले CM तीरथ, 6100 क्लस्टर आवंटित करने का अनुरोध

ऐसे में अब नहर कवरिंग निर्माण का काम मूल विभाग सिंचाई विभाग को अनुमोदित किया जा रहा है. जिससे सिंचाई विभाग नहर कवरिंग का काम कर सके. उन्होंने कहा कि इसको लेकर एस्टीमेट शासन को भेजा गया है और नई तकनीकी के माध्यम से सिंचाई विभाग इस नहर के कवरिंग करने का काम करेगा.

गौरतलब है कि स्टेट बैंक से नवाबी रोड तक नहर कवरिंग का काम पिछले तीन सालों से अधर में लटका हुआ है. नहर और सड़क क्षतिग्रस्त होने के चलते हादसे के कारण भी बन रहे हैं. पूर्व में हुए टेंडर के बाद ठेकेदारों ने काम तो शुरू किए लेकिन निर्माण कार्य से उन्होंने भी हाथ खड़े कर दिए.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details