उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सिंचाई विभाग ने सरकार को भेजा साढ़े 7 करोड़ का एस्टीमेट, 65 लाख से संवरेगा मां गर्जिया मंदिर - Ramnagar flood

पिछले महीने आई बाढ़ में सिंचाई विभाग को काफी नुकसान हुआ है. करीब एक महीने बाद सिंचाई विभाग ने नुकसान का आकलन कर लिया है और राज्य सरकार को साढ़े सात करोड़ रुपये का एस्टीमेट बनाकर भेजा है.

ramnagar
ramnagar

By

Published : Nov 4, 2021, 1:28 PM IST

रामनगर:पिछले महीने 18 और 19 तारीख को कोसी नदी में आई बाढ़ से गर्जिया मंदिर सहित बाढ़ सुरक्षा तटबंधों को भारी नुकसान पहुंचा है. जिसका सिंचाई विभाग ने आकलन कर लिया है.सिंचाई विभाग ने राज्य सरकार को साढ़े सात करोड़ रुपये का एस्टीमेट बनाकर भेजा है.

मां गर्जिया मंदिर के लिए भी बजट की मांग: सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता केसी उनियाल ने बताया कि बाढ़ से मां गर्जिया मंदिर को भी भारी नुकसान पहुंचा है. ऐसे में उन्होंने इसका आकलन कर राज्य सरकार को गर्जिया मंदिर के लिए 65 लाख रुपये का एस्टीमेट बनाकर दिया है. 65 लाख रुपये से गर्जिया मंदिर के चारों तरफ क्षतिग्रस्त बाढ़ तटबंध बनाए जाएंगे.

65 लाख से संवरेगा गर्जिया मंदिर.

पढ़ें-हल्द्वानी: आपदा की भेंट चढ़े 60 से ज्यादा सरकारी स्कूल, बच्चों की पढ़ाई बंद

बता दें, मां गर्जिया देवी मंदिर माता पार्वती के प्रमुख मंदिरों में से एक माना जाता है. ये मंदिर रामनगर से करीब 15 किलोमीटर दूर छोटी सी पहाड़ी के ऊपर बना हुआ है. गिरिराज हिमालय की पुत्री होने के कारण उन्हें इस नाम से बुलाया जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details